विधायक जरियाल ने जियूंता पंचायत में गिनवाई सरकार की कल्याणकारी योजनाएं

तलविंदर सिंह। बनीखेत

आज विकास खण्ड भटियात के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत जियुँता के प्रांगण में आयोजित विशाल जनसभा में भाग लिया। जिसमें भटियात विधानसभा क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक विक्रम सिंह जरयाल बतौर मुख्यातिथि उपस्थित रहे। अपने अभिभाषण में प्रदेश की जयराम सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं के बारे में जनता को अवगत कराया साथ ही उपस्थिति जनता की समस्या को भी सुना l जिला चंबा के भाजपा नेता और कार्यकारी अध्यक्ष डीएस ठाकुर ने 70 व 80 वर्ष की आयु में आयुष्मान भारती, हिम केयर योजना, विधवा पेंशन और मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर कार्यों पर खूब चर्चा की। गांव बनीखेत और पुखरी गांव में जो पानी की समस्या आ रही है उसके साथ 15 पंचायतों को 29 करोड़ 64 लाख की योजना मुख्यमंत्री जय राम की हर घर में नल हर, हर नल में जल का सपना पूरा होने जा रहा है। इसके लिए जल विभाग मंत्री महेंद्र सिंह का भी धन्यवाद किया।


इस अवसर पर उदयपुर वार्ड की जिला परिषद बनिका चोवियाल , ग्राम पंचायत जियुँता की नवनिर्वाचित प्रधान सपना देवी , उप प्रधान मोहन लाल , व्यापर मंडल के प्रधान विजेंदेर सिंह, डल्हौजी नगर परिषद के उपाध्यक्ष संजीव पठानिया , भाजपा जिला उपाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा , जिला भाजपा सचिव अशोक बकारिया , ग्राम पंचायत बनीखेत के प्रधान अरुण राणा , ग्राम पंचायत ओसल के पूर्व प्रधान सतीश टंडन जी और विभिन्न पंचायतों से आए जनप्रतिनिधि, सभी विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी और प्रबुद्ध जनता उपस्थित रहे।