सत्तापक्ष के विधायकों ने की हमारे साथ धक्का-मुक्की व गुंडागर्दीः जयराम ठाकुर

विधानसभा बजट सत्र के तीसरे दिन भी सदन में हंगामा

MLAs of ruling party heckled us and committed hooliganism: Jairam Thakur

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के बजट सत्र के तीसरे दिन भी विपक्ष ने सदन के बाहर और अंदर खूब हंगामा किया। सदन की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्ष ने सदन के भीतर संस्थानों को बंद करने के विरोध में नारेबाजी शुरू कर दी और सत्तापक्ष पर विपक्ष की आवाज़ दबाने के आरोप लगाएं और सदन की कार्यवाही से वॉकआउट कर दिया।

यह भी पढ़ेंः ताले-जंजीर के साथ BJP विधायक दल पहुंचा विधानसभा, किया जोरदार प्रर्दशन

नेता विपक्ष जयराम ठाकुर ने कहा कि विपक्ष मुख्यमंत्री से मिलने के लिए जब उनके कमरे के बाहर पहुंचा तो सत्तापक्ष के विधायकों ने गुंडागर्दी करते हुए भाजपा के विधायकों के साथ धक्कामुक्की की और मुख्यमंत्री से नहीं मिलने दिया। सरकार ने बिना सोचे समझे 600 से अधिक संस्थानों को बन्द कर दिया है जिसके खिलाफ़ विपक्ष सदन के बाहर और अंदर आवाज़ उठा रहा है लेकिन सरकार विपक्ष की आवाज़ दबा रही है जिसको लेकर विपक्ष ने सदन से वॉकआउट किया है। संस्थानों को बंद करने को लेकर जनता में खासा रोष है और लोग भी विपक्ष के साथ विरोध के लिए आना चाह रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।