संक्रमण का संदेह होने पर विधायक खुद को कर लें होम क्वारंटीन: विपिन परमार

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला
विधानसभा के मानसून सत्र के दूसरे दिन मंगलवार को स्पीकर विपिन सिंह परमार ने कोरोना संक्रमण से बचने के लिए जरूरी दिशा-निर्देशों को अपनाने का आग्रह किया। उन्होंने सभी सदस्यों से अनुरोध है कि किसी को लगता है कि उन्हें संक्रमण हो सकता है तो वे सदनल में न आएं और समझदारी दिखाते हुए खुद को होम क्वारंटीन कर लें। उन्होंने कहा कि वे विधानसभा परिसर में पहुंचने पर थर्मल स्क्रीनिंग जरूर करवाएं। उन्होंने कहा कि हम जनप्रतिनिधि हैं और हमारा फर्ज बनता है कि हम जनता को सुरक्षित रखें। उन्होंने कहा कि जैसा चाल-चलन हम रखेंगे, जनता भी उनका अनुसरण करती है। उन्होंने कहा कि 10 दिन के इस सत्र को तत्परता से चलाया जाए।

हैंड सेनेटाइजर का इस्तेमाल करें और थर्मल स्क्रीनिंग करें व दूरी का ध्यान रखें। कई जगह पर कोताही हो रही है, चाहे बालकनी हो या फिर विधानसभा का परिसर हो। जहां-जहां जो व्यवस्था है उसका पालन करें। स्पीकर ने कहा कि वैज्ञानिक अनुसंधान के अनुसार एसओपी में यह भी कहा गया कि हम स्वाभाविक लय के अनुसार बोलें। जोर से बोलने से भी वायरस फैलता है। जोर से न बोलें यह विशेष आग्रह है कि जान है तो जहान है। जो विधानसभा सचिवालय ने नियम निर्धारित किए हैं, उनका अनुसरण करें।

कोरोना संक्रमण से ठीक होने के बाद दून के विधायक परमजीत पम्मी सदन में पहुंचे। विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने इसकी जानकारी देते हुए उनका स्वागत किया।