एमएम डीम्ड यूनिवर्सिटी की छात्रा ने फंदा लगाकर दी जान

Himachal: Panchayat Pradhan attempted suicide, died during treatment
हिमाचलः पंचायत प्रधान ने की आत्महत्या की कोशिश, उपचार के दौरान तोड़ा दम

उज्ज्वल हिमाचल। कुल्लू

एमएम डीम्ड यूनिवर्सिटी मुलाना में किन्नौर की एक छात्रा ने फंदा लगाकर अपनी जान दे दी है। मामले की गहनता से जांच की जा रही है। बताया जाता है कि आरजू 23वर्षीय जोकि हिमाचल प्रदेश के किन्नौर जिले की रहने वाली थी और वह मलाना में एक पीजी में रहती थी। आरजू नर्सिंग द्वितीय वर्ष में पढ़ रही थी। वहीं शनिवार देररात उसका शव फंदे पर लटका मिला। जानकारी मिलते ही इलाका पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच करने के बाद शव को बरामद कर लिया।

इसी संबंध में मुलाना थाना प्रभारी सुरेंद्र सिंह ने बताया कि छात्रा के परिजनों के आने पर सोमवार को शव का पोस्टमार्टम करवा कर शव उनको सौंपा जाएगा। इसी के चलते थाना प्रभारी सुरेंद्रग सिंह ने कहा कि छात्रा का मोबाइल कब्जे में ले लिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामला दर्जकर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट कुल्लू

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें