टांडा मेडिकल कॉलेज में आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए उठाए कारगर कदम : सहजल

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला
राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा में रोगियों को आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं, चरणबद्व तरीके से विशेषज्ञ चिकित्सकों की तैनाती के साथ अत्याधुनिक चिकित्सा उपकरण भी उपलब्ध करवाए जाएंगे, ताकि रोगियों को उपचार की बेहतर सुविधा मिल सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों को आधुनिक चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करवाने के लिए प्रतिबद्व है।

यह विचार स्वास्थ्य मंत्री राजीव सैजल ने राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज, टांडा का दौरा करने के दौरान व्यक्त किए। उन्होंने टांडा मेडिकल कॉलेज में निर्माण कार्यों को भी समयबद्व पूरा करने के दिशा निर्देश दिए। उन्होंने अस्पताल परिसर में सफाई व्यवस्था एवं तीमारदारों के लिये भी बेहतर सुविधायें प्रदान करने के लिए विभागीय अधिकारियों को दिशा निर्देश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ‘हिमकेयर’ तथा ‘सहारा’ जैसी अभिनव योजनायें आरंभ कर जरूरतमंद लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध करवाई जा रही हैं।

उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की स्वास्थ्य क्षेत्र की उपलब्धियों का राष्ट्रीय स्तर पर सराहा गया है। स्वास्थ्य एवं शिक्षा में हिमाचल को स्टेट ऑफ स्टेटस के सर्वें में पुरस्कृत भी किया गया है। इस दौरान उन्होंने इस दौरान मेडिकल कॉलेज के स्टॉफ तथा अन्य की समस्याएं भी सुनीं। इस दौरान उन्होंने मेडिकल कालेज के केमोथेरेपी खंड का निरीक्षण भी किया। इस अवसर पर विधायक अरुण कुमार, विशाल नेहरिया, प्राचार्य राजेंद्र प्रसाद मेडिकल कॉलेज भानू अवस्थी, एसडीएम शशि पाल नेगी व अन्य उपस्थित थे।