मोदी और राहुल गांधी एक बार फिर आमने-सामने

उज्जवल हिमाचल। डेस्क

बिहार में विधानसभा चुनाव के बावजूद गुजरात में 8 सीट पर हो रहे उपचुनाव को लेकर भाजपा व कांग्रेस ने पूरी तरह से कमर कस ली हैं। पीऐ मोदी और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी के गुजरात दौरे से इस चुनाव में तडक़ा लगने की संभावना है। लोकसभा चुनाव के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी गुजरात में एक बार फिर आमने-सामने होंगे। अक्तूबर माह के आखिर में दोनों नेता गुजरात के दौरे पर आने वाले हैं, नवंबर के प्रथम सप्ताह में विधानसभा की 8 सीट पर होने वाले उपचुनाव को देखते हुए दोनों नेताओं के इस दौरे को काफी अहम माना जा रहा है। गुजरात भाजपा में कांग्रेस दोनों ही दलों के लिए काफी अहम राज्य हैं इसीलिए दोनों दलों के बीच एक एक सीट की भी कशमकश रहती है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 30 अक्टूबर को अहमदाबाद आएंगे अगले दिन 31 अक्टूबर को गुजरात में लौह पुरुष सरदार पटेल की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाया जाएगा। प्रधानमंत्री मोदी अहमदाबाद में साबरमती नदी पर सी प्लेन का उद्घाटन करने के बाद उसी के जरिए केवडिय़ा स्टेचू ऑफ यूनिटी पहुंचेंगे जहां एकता दिवस पर समारोह का आयोजन किया जाएगा। 3 नवंबर को गुजरात की 8 विधानसभा सीट पर उपचुनाव होने के कारण प्रधानमंत्री की इस यात्रा को काफी महत्वपूर्ण माना जा रहा है। हालांकि मोदी अपनी इस यात्रा में कोई राजनीतिक सभा को संबोधित नहीं कर रहे हैं लेकिन उनके गुजरात में आने भर से भाजपा को चुनावी लाभ हो सकता है।