मोदी सरकार ने काला कानून लाकर किया किसानों को बर्बाद : राठौर

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस कमेटी के द्वारा शनिवार को जिला मुख्यालय मंडी में राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने की। वहीं, इस अवसर पर हिमाचल प्रदेश कांग्रेस पार्टी के प्रभारी राजीव शुक्ला मुख्यातिथि व नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री बतौर विशेष अतिथि के रूप में मौजूद रहे। किसान सम्मेलन का आयोजन केंद्र द्वारा लाए गए तीन कृषि बिल के विरोध में किया गया

सम्मेलन में कांग्रेस नेताओं और कार्यकर्ताओं ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार को किसान विरोधी बताते हुए जमकर जुबानी हमला बोला। वहीं इस अवसर पर रोहतांग टनल को लेकर कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर तीखा हमला बोला। कांग्रेस नेता मंच से रोहतांग टनल, कोरोना संक्रमण और मंडी एयरपोर्ट को लेकर भारतीय जनता पार्टी पर लगातार हमलावर नजर आए। इस कारण किसान सम्मेलन एक राजनीति अखाड़े में तबदील हो गया।

सम्मेलन में ये भी रहे मौजूद
राज्य स्तरीय किसान सम्मेलन में सुखविंद्र सिंह सुक्खू, कौल सिंह, रंगीला राम राव, जिला मंडी कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष प्रकाश चौधरी, शिमला ग्रामीण के विधायक विक्रमादित्य सिंह, पूर्व सीपीएस सोहन लाल ठाकुर, बंबर ठाकुर, आश्रम शर्मा, कुलदीप, पवन काजल,राजिंद्र राणा, सुंदर सिंह, ब्रह्मदास चौहान, लाल सिंह, वीरेंद्र सूद, केशव नायक, हीरापाल सिंह ठाकुर, प्रेमलाल गुड्डू व दीपक शर्मा सहित अन्य मौजूद रहे।

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि किसानों के खिलाफ केंद्र सरकार के द्वारा लाए गए कानून से उनका शोषण होगा। उन्होंने कहा कि इनके कारण किसानों को समर्थन मूल्य तक नहीं दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब तक केंद्र सरकार के द्वारा इन किसान विरोधी बिलों को वापस नहीं लिया जाता, तब तक कांग्रेस का सरकार के खिलाफ हल्ला बोल जारी रहेगा। शुक्ला ने रोहतांग टनल के लोकार्पण को लेकर भी केंद्र सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने कहा कि प्रदेश के मुख्यमंत्री को भी नरेंद्र मोदी के द्वारा लोकार्पण के दौरान टनल घुसने तक का मौका नहीं दिया गया और खुद ही जीप पर हाथ हिलाते हुए टनल का उद्घाटन कर दिया।

प्रदेशाध्यक्ष कुलदीप सिंह राठौर ने रैली ने को संबोधित करते हुए कहा कि मोदी सरकार ने काला कानून लाकर किसानों को बर्बाद कर दिया है। उन्होंने कहा कि जिस तरह से पंजाब और हरियाणा में राहुल गांधी ने सड़कों उतरकर किसानों का साथ दिया है। इससे इस बात का संकेत है कि कांग्रेस पार्टी किसानों के साथ है। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार ने किसानों और उनकी आने वाली पीढ़ीयों के साथ इन बिलों को पेश कर अत्याचार किया है।

हिमाचल प्रदेश विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने किसान सम्मेलन के अपने सम्मेलन में प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर पर जमकर तीखा हमला बोला और भाजपा नेताओं की तुलना कोरोना संक्रमण फैलाने को लेकर तब्लीगी जमात से कर दी। उन्होंने कहा कि हिमाचल प्रदेश की पूरी सरकार ही क्वारंटाइन है। उन्होंने अटल टनल के लोकार्पण को लेकर हमला करते हुआ कहा कि वर्ष 2022 में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनने पर सोनिया गांधी के नाम की पट्टिका लगाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर रोहतांग टनल का श्रेय लेने में जुटे हुए हैं, लेकिन जिस दिन वे अपने ड्रीम प्रोजेक्ट मंडी एयरपोर्ट को बना देंगे, उस दिन उन्हें नेता माना जाएगा।