डीएवी स्कूल ने मनाया ऑनलाइन एक्टिविटी डे

एमसी शर्मा। नादौन

नादौन के साथ लगते डीएवी भडोली के बच्चों ने पूरे उत्साह से शनिवार को एक्टिविटी डे मनाया। जानकारी देते हुए स्कूल के प्रधानाचार्य सुजीत कुमार राणा ने बताया इन ऑनलाइन गतिविधियों का आयोजन विद्यालय के सभी विद्यार्थियों के लिए किया गया था। उन्होंने बताया कि कक्षा छठी से 9वीं तक के बच्चों के लिए कलाज बनाओ जिस का विषय रहा मादक पदार्थों की लत, कक्षा तीसरी से पांचवी के बच्चों के लिए नारा लेखन, जिस का विषय रहा बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ तथा वहीं कक्षा एलकेजी से दूसरी कक्षा के बच्चों के लिए कविता वाचन गतिविधि करवाई गई।

उन्होंने बताया कि सभी बच्चों ने इन गतिविधियों में बढ़-चढ़कर भाग लिया। राणा ने बताया कि बच्चों के अंदर छिपी हुई कला को निखारने के लिए इन गतिविधियों का आयोजन किया जाता है। इस अवसर पर सूर्यांश, नंदनी, कृतिका, परिधि, अंकिता, कार्तिक, यशिका, आर्यन चोपड़ा, वंशिका, अर्शी, प्रिया, अर्चिता, सक्षम, काव्य, दृष्टि, शगुन, शानवी, रुद्रांश, सूर्य डोगरा, सायरा व हर्षित सहित अन्य प्रतिभागियों ने भाग लिया।