चुनाव आयोग से मिली अनुमति, 29 अक्तूबर को नगर निगम शिमला की होगी मासिक बैठक

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। शिमला

शिमला नगर निगम की मासिक बैठक 29 अक्तूबर को होगी। चुनाव आयोग से मासिक बैठक करवाने की नगर निगम को अनुमति मिल गई है। बैठक में शहर में होने वाले विकास कार्यो पर चर्चा होगी। लेकिन कोई घोषणा नगर निगम की बैठक में नही की जा सकेगी। केवल बैठक में विकास के क्या क्या कार्य होने है इस पर पार्षदों के साथ चर्चा की जाएगी साथ ही पार्षदों के सुझाव भी लिए जाएंगे। पार्षदों की ओर से काफी संख्या में विकास कार्यो के प्रस्ताव भी लाए जा सकते हैं।

उप चुनावो के चलते सिंतम्बर में भी नगर निगम की मासिक बैठक नही हो पाई थी और पार्षद अब दोनों बैठके एक साथ करवाने की मांग कर रहे है लेकिन अचार सहिंता के चलते नगर निगम कोई घोषणा नही कर सकता है ऐसे में आचार सहिंता हटने के बाद नगर निगम 5 नवम्बर को दूसरा हाउस बुलाने की तैयारी में है। जिसमे नगर निगम शहर में होने वाले कई विकास कार्यो को हरीझंडी दे सकता है।

नगर निगम के आयुक्त आशीष कोहली ने कहा कि 28 सितंबर को नगर निगम द्वारा हाउस बुलाया गया था लेकिन आचार सहिंता की घोषणा होने से स्थगित करना पड़ा था । नगर निगम को हर माह मासिक बैठक करना जरूरी है जिसको देखते हुए चुनाव आयोग से बैठक करवाने की अनुमति मांगी थी और आयोग ने 29 अक्तूबर को बैठक करने की अनुमति दे दी गई है। बैठक में रूटीन कार्य को मंजूरी दी जाएगी और कोई घोषणा नही की जा सकती है।

बता दे अगले वर्ष नगर निगम के चुनाव होने है ऐसे में हर वार्ड में विकास कार्यो को लेकर पार्षदों द्वारा नगर निगम को प्रस्ताव भेजे जा रहे है ओर जल्द मंजूरी देने की मांग की जा रही है। लेकिन मासिक बैठक न होने से सभी कार्य लटक गए है। वही अब नम्बवर माह में ही नगर निगम शहर में विकास कार्यो की घोषणाएं कर सकता है।