15 दिन के अंदर किराया कराएं जमा, नहीं तो भुगतें कोर्ट केस: रेणु शर्मा

उज्जवल हिमाचल। कांगड़ा

नगर परिषद कांगड़ा की मासिक बैठक मंगलवार को परिषद अध्यक्ष रेणु शर्मा की अध्यक्षता में हुई। बैठक की जानकारी देते हुए नप अध्यक्षा रेणु शर्मा ने बताया कि बैठक में दो भवन निर्माण नक्शे, 40 पात्र लोगों को पेंशन लगाने बारे बैठक में पास किए गए । उन्होनें बताया कि अप्रैल से भवनों के नए रेट निधारित किए जायेंगे। जिससे नगर परिषद की आय में बढ़ोतरी होगी ।

तहबाजारी कर रहे लोगों से वसूला जाएगा कर

वहीं, रेणु शर्मा ने कहा कि बाज़ार में तहबाजारी कर रहे लोगों से 30 रुपए कर वसूला जाएगा। उन्होंने बताया कि इसके इलावा बैठक में निर्णय लिया गया कि नगर परिषद के जो किरायेदार लंबे समय से किराया नहीं दे रहे है उन्हें नोटिस जारी किया जाएगा। की वे 15 दिन के भीतर किराया अदा करें नहीं तो उन पर क़ानूनी करवाई करते हुए उनका मामला न्यायालय में ले जाया जाएगा।

उन्होंने बताया इसके इलावा हाउस टेक्स में भी नई 10.50 प्रतिशत वाली प्रणाली लागू की जाएगी इसके इलाबा जल्द ही नगर परिषद परिसर की नई पार्किंग में बहुमज़िला पार्किंग का कार्य शुरू किया जाएगा। इसके इलाबा मौजूदा समय में जो ठेकेदार नगर परिषद की पार्किंग को चला रहां उसे एक वर्ष के लिए ओर पार्किंग सी गई लेकिन कोरोना समय में जो 25 प्रतिशत की छूट दी गई थी उसे अब बंद के दिया जाएगा। इसके इलावा शहर के अभी शौचालयों को सुलभ शौचालय को दिया जाएगा। उन्होंने बताया कि वार्ड न० आठ में स्थित शिव मंदिर के आस पास सौंदर्य करण करके वहा बैठने के लिए बैंच लगाए जाएंगे

बैठक में नगर परिषद कांगड़ा अध्यक्ष रेणु शर्मा, उपाध्यक्ष राज कुमारी, पार्षद प्रेम सागर धीमान, सुमन वर्मा , पुष्पा देवी, अनुराधा, सौरभ चौधरी, अशोक कुमार सहित मनोनित पार्षदों विनोद शर्मा, सुरेश शर्मा, विद्या सागर, रितेश सोनी , कार्यकारी अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।