यूक्रेन से सकुशल घर लौटी धीरा की दिव्यांशी, परिजनों ने जताया सरकार का आभार

उज्जवल हिमाचल। धीरा

धीरा उपमंडल के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत कुहाना की बेटी दिव्यांक्षी जो यूक्रेन में पढ़ाई करने गई हुई थी आज सकुशल अपने घर लौट आई दिव्यांशी के सकुशल लौटने पर परिवार वालों में एवं गांव वासियों में खुशी की लहर है ।

दिव्यांक्षी ने आज उप मंडल अधिकारी डॉ. आशीष शर्मा से भी भेंट की। दिव्यांकशी की माता आरती चौहान ने बेटी बेटी के सकुशल घर लौटने पर भारत सरकार एवं प्रदेश सरकार का आभार व्यक्त किया है ।

इस मौके पर उसने बताया कि खारकीव में युद्ध शुरू होने पर उन्हें हॉस्टल के नीचे बने बंकर में शिफ्ट कर दिया गया और कुछ समय तक उन्हें भोजन आदि की उचित व्यवस्था भी होती रही परंतु उसके बाद भोजन मिलना भी बंद हो गया ।

दिव्यांक्षी ने बताया कि जब उन्हें खारकीव छोड़ने के आदेश मिले तो लगभग 12 किलोमीटर तक का पैदल सफर करने के पश्चात रेलवे स्टेशन तक पहुंचे। ट्रेन द्वारा उन्हें पोलैंड की सीमा से कुछ पीछे तक छोड़ा गया जहां से टैक्सी करके पोलैंड के बॉर्डर तक पहुँचने के बाद पोलैंड में भारतीय दूतावास द्वारा उन्हें सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया गया जहां खाने को भी मिला। दो दिन तक पोलैंड मे रहने के बाद सभी बच्चों को हवाई मार्ग से दिल्ली तक पहुंचाया गया जहां हिमाचल सरकार ने प्रदेश के सभी बच्चों के खाने रहने की उचित व्यवस्था की थी। उसके बाद सभी बच्चों को बसों द्वारा उन्हें उनके घरों तक पहुंचाने की व्यवस्था की गई थी।

सकुशल वापसी पर दिव्यांक्षी, माता आरती, पिता दलजीत चौहान, राजेश मेहता ने ईश्वर के साथ साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर, विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार का आभार व्यक्त किया। एसडीएम डॉ. आशीष शर्मा ने दिव्यांक्षी और उसके परिजनों को दिव्यांक्षी की सकुशल वापसी पर बधाई दी और उसके उज्जवल भविष्य की कामना की। स्थानीय विधायक एवं विधानसभा अध्यक्ष विपिन सिंह परमार ने दिव्यांक्षी की सकुशल घर वापसी के लिए परिजनों को शुभकामनाएं देते हुए उसके उज्जवल भविष्य की ईश्वर से प्रार्थना की।