नवरात्री के पहले दिन दुल्हन की तरह सजा मां नैना देवी का दरबार, उमड़ा आस्था का सैलाब

उज्ज्वल हिमाचल। बिलासपुर

हिमाचल प्रदेश के विश्व विख्यात शक्तिपीठ नैना देवी में सुबह की आरती और मंत्रो उच्चारण के साथ माता जी के शारदीय नवरात्रे बड़ी धूमधाम के साथ शुरू हो गए। सुबह से ही पंजाब हिमाचल, हरियाणा, दिल्ली, यूपी, बिहार और अन्य प्रदेशों से भारी संख्या में श्रद्धालु माता जी के दर्शनों के लिए नवरात्र पूजन के लिए पहुंचना शुरू हो गए हैं। प्रथम नवरात्रि के उपलक्ष्य पर माता शैलपुत्री की पूजा की जा रही है। जहां पर नवरात्रों के दौरान माता जी के दरबार को बहुत ही भव्य एवं सुंदर सजाया गया है।

वहीं पर मंदिर न्यास जिला प्रशासन में श्रद्धालुओं की सुविधा हेतु व्यापक बंदोबस्त भी किए हैं। हालांकि नवरात्र मेला के दौरान प्रथम नवरात्रि के दौरान मंदिर के कबाड़ सुबह 4ः00 बजे खोल दिए गए थे और सुबह से ही मंदिर में श्रद्धालुओं का जमाबड़ा लगना शुरू हो गया और पूरा मंदिर परिसर जयकारों से गूंजता रहा। श्रद्धालुओं ने जहां पर माता जी के प्राचीन हवन कुंड में आहुतियां डाली वहीं पर पूजा अर्चना करके अपने घर परिवार के लिए सुख समृद्धि की कामना भी की।

यह भी पढ़ेंः कोरोना ने सर से छीना पिता का साया, फिर कड़ी मेहनत कर बनी असिस्टैंट प्रोफैसर ज्योति

मेला पुलिस अधिकारी डीएसपी विक्रांत ने पत्रकारों को बताया कि मेला के दौरान लगभग 350 पुलिसकर्मी एवं होमगार्ड के जवान कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए तैनात किए गए हैं। उन्होंने कहा कि मेला के दौरान ट्रक, टेंपो और ट्रैक्टर पंजाब सीमा से आगे हिमाचल सीमा में प्रवेश नहीं कर पाएंगे।

उन्होंने कहा कि यात्रियों को छोटी गाड़ी या बसों के माध्यम से हिमाचल प्रदेश की सीमा कोला बाला टोबा से मंदिर तक आना पड़ेगा। डीएसपी विक्रांत ने कहा कि पुलिस और प्रशासन मेला के दौरान शुव्यवस्था कायम करने के लिए कृत संकल्प है ताकि श्रद्धालुओं को आराम से माता जी के दर्शन हो।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें