कोरोना ने सर से छीना पिता का साया, फिर कड़ी मेहनत कर बनी असिस्टैंट प्रोफैसर ज्योति

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

कोरोना काल में अपने पिता को खो देने के बाद शिमला की ज्योति शर्मा ने कड़ी मेहनत की और यह मेहनत रंग लाई है। शिमला की रहने वाली ज्योति असिस्टैंट प्रोफैसर कॉमर्स बनी है। हिमाचल प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा घोषित किए पर्सनैलिटी टैस्ट में ज्योति शर्मा उत्तीर्ण हुई है।

यह भी पढ़ेंः युवाओं में बढ़ रहा हार्ट अटैक का खतरा, ये है वजह

कोरोना काल में ज्योति उनके पिता सुभाष शर्मा का निधन हो गया था। पिता को खो देने के बाद उन्होंने खूब मेहनत की और वह असिस्टैंट प्रोफैसर बनी। ज्योति शिमला के उपनगर संजौली की रहने वाली है और उन्होंने सैंटर फॉर एक्सीलैंस संजौली कॉलेज से बीकॉम की पढ़ाई पूरी की है। इसके बाद उन्होंने हिमाचल प्रदेश यूनिवर्सिटी से एमकॉम की शिक्षा ग्रहण की है। उन्होंने कहा कि वह अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने शिक्षकों, परिवार के सदस्य और दोस्तों को देती हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें