मां सरस्वती बुद्धि, विद्या व वाणी की हैं अधिष्ठात्री देवी

उज्ज्वल हिमाचल। नादौन
राजकीय उच्च विद्यालय कोटला कल्लर में बसंत पंचमी का पर्व माता सरस्वती के पूजन करके मनाया गया। इस अवसर पर विद्यालय में स्थापित माता सरस्वती की प्रतिमा का नवीन वस्त्रों, आभूषणों और पुष्पों से श्रृंगार किया गया। उसके बाद सभी शिक्षकों व छात्रों ने पुष्प अर्पित करके सरस्वती पूजन किया।
विद्यालय के सभी छात्रों को प्रसाद के रूप में हलवा भी प्रसाद रूप में वितरित किया गया। मुख्याध्यापिका  अंजुला शर्मा ने बच्चों को विद्या की देवी माता सरस्वती के प्राकट्योत्सव वसन्त पंचमी के महत्त्व के विषय में बताते हुए कहा कि सरस्वती बुद्धि विद्या और वाणी की अधिष्ठात्री देवी है। मानव जीवन में माता सरस्वती का पूजन मनुष्य में इनः सब गुणों का विकास करता है।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें