MCM DAV कॉलेज कांगड़ा और रेडिसन ब्लू रिजॉर्ट धर्मशाला के बीच हुआ MOU साइन

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

एमसीएम डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा और रेडिसन ब्लू रिजॉर्ट धर्मशाला के बीच एक एमओयू समझौता हुआ है। इस समझौते के दौरान एमसीएम डीएवी महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल और रेडिसन ब्लू रिजॉर्ट धर्मशाला के जनरल मैनेजर राजेश राजपुरोहित और ट्रेनिंग एंड डेवलपमेंट मैनेजर मोहित कुमार उपस्थित रहे। यह समझौता 5 वर्षों के लिए साइन किया गया, जिसमें छात्रों की प्लेसमेंट, उनकी ट्रेनिंग और अतिथि व्याख्यान मुख्य बिंदु रहेंगे।

इसमें छात्रों को होटल मैनेजमेंट से संबंधित गतिविधियों के बारे में विस्तार से बताया और सिखाया जाएगा। इसके अतिरिक्त छात्रों को टूरिज्म एंड हॉस्पिटैलिटी के साथ साथ एकेडमिक प्रोग्राम और अन्य अकादमिक गतिविधियों की जानकारी भी दी जाएगी।

यह भी पढ़ेंः  NEWUS धर्मशाला में मेगा आईटी जॉब फेयर

रेडिसन ब्लू रिजॉर्ट धर्मशाला के जनरल मैनेजर राजेश राजपुरोहित ने बताया कि छात्रों को ऑन जॉब ट्रेनिंग और ट्रेनिंग के सर्टिफिकेट भी प्रदान किए जाएंगे। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बलजीत सिंह पटियाल ने विशेष बातचीत में बताया कि इस समझौते से विद्यार्थियों के व्यक्तित्व विकास के साथ-साथ उन्हें रोजगार के अवसर भी उपलब्ध होंगे। इस अवसर पर डीएवी महाविद्यालय कांगड़ा के बैचलर ऑफ़ होटल मैनेजमेंट के प्राध्यापक प्रो निशांत पटियाल भी उपस्थित रहे।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें