माउंट कार्मेल की छात्राओं ने “शान ए पंजाब” की प्रस्तुति देकर बटोरी तालियां

उज्ज्वल हिमाचल। गगल

माउंट कार्मेल स्कूल गगल में दो दिवसीय वार्षिक दिवस समारोह मनाया गया। जिसमे पहले दिन मुख्यातिथि के तौर पर निशा कुमारी डीएसपी धर्मशाला मौजूद रहीं। वहीं दूसरे दिन मुख्य अतिथि के तौर पर एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम व फादर जेम्स मानामपुरम ओसीडी मौजूद रहे। उपमंडल अधिकारी कांगड़ा सोमिल गौतम ने छात्र छात्राओं की बेहतरीन प्रस्तुतियों की काफी सराहना की व उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। उन्होंने अंत तक कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति दर्ज की। बच्चो के इस ऊर्जा भरे कार्यक्रमों में मौजूद रहकर उन्होंने बच्चो का होंसला भी बढ़ाया।

उन्होंने इस स्कूल के अध्यापक वर्ग व बच्चो के माता पिता को भी उनके बच्चो को इस तरह के कार्यक्रमों में भाग लेने के लिए शुभकामनाएं दी। वहीं दूसरे दिन छात्रों को संदेश देते हुए एसडीएम कांगड़ा सोमिल गौतम ने कहा कि उन्हें इस वार्षिक दिवस समारोह को देखकर काफी खुशी हुई। छात्र-छात्राओं द्वारा प्रस्तुत कार्यक्रम बहुत ही बेहतरीन रहा। इस तरह के कार्यक्रमों से छात्र-छात्राओं में अन्य सांस्कृतिक, समाजिक, आध्यात्मिक गुणों का विकास होता है व उनकी प्रतिभाओं में निखार आता है।

स्कूल के निदेशक फादर माथ्यू और प्रधानाचार्या सिस्टर एनिस ने दोनो दिन आएं हुए मुख्य अतिथियों का स्वागत किया।
स्कूल के बच्चो द्वारा इस दौरान दोनों दिन आएं हुए मुख्यातिथि व आए हुए अभिवावको के सामने स्कूल की वार्षिक रिपोर्ट भी प्रस्तुत की गई। इस दौरान बच्चो के अभिवावक भी कार्यक्रम में मौजूद रहे। कार्यक्रम स्कूल के सभागार में किया गया।

माउंट कार्मेल स्कूल के 2022-23 बैच के दौरान पढ़ाई में बेहतरीन प्रदर्शन करने व आईसीएसई में अव्वल रहने पर छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। यह पुरुस्कार बच्चों को मौजूद मुख्यातिथि उपमंडल अधिकारी कांगड़ा सोमिल गौतम द्वारा दिए गए। कार्यक्रम का आगाज दोनो दिन मुख्यातिथियों द्वारा दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। जिसके बाद स्कूल के छात्र छात्राओं द्वारा कार्यक्रम में बहुत ही बेहतरीन रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए।

यह भी पढ़ेंः अब उजागर हो रहे पूर्व सरकार के घोटालेः सीएम सुक्खू

जिनमे मंगलाचरण, द्वीप प्रज्वलित, स्वागत भाषण, आशाओं की शुरुआत, टीम एकजुट, जैसी करनी वैसी भरनी, दिव्य देवदूत, जागृति आह्वान, राष्ट्र का गौरवए मानव जीवन में सोशल मीडिया और अपराध, चमकते सितारे, वार्षिक रिपोर्ट की झलकए शान ए पंजाब, ज्ञान के शब्द, अभिनन्दन का समय, बहुमूल्य संदेश, सत्कार का समय, रौनक हिमाचल दिया, पंजाबी स्वैग, पॉपअप विथ पप्पेट, आभार के शब्द आदि प्रस्तुत किए। कार्यक्रम की समाप्ति पर मौजूद सभी विशेष अतिथियों, परिजनों व स्कूलों के बच्चो द्वारा राष्ट्रीय गीत गाया गया।

संवाददाताः अंकित वालिया

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें