सांसद प्रतिभा सिंह ने करसोग विधायक दीपराज को सुनाई खरी-खोटी

जिलास्तरीय नलवाड़ मेला करसोग का समापन समारोह राजनितिक अखाड़े में हुआ तब्दील

उज्जवल हिमाचल। मंडी

मंडी जिला के विधानसभा क्षेत्र करसोग में आयोजित जिलास्तरीय नलवाड़ मेले के समापन समारोह ने प्रदेश की राजनीति में भूचाल खड़ा कर दिया है। जहां समापन समारोह में बतौर मुख्यातिथि (main date) शिरकत कर रही मंडी संसदीय क्षेत्र की सांसद प्रतिभा सिंह ने क्षेत्र में विकास करवाने के लिए पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह को ही श्रेय दिया। वहीं प्रतिभा सिंह द्वारा मंच से करसोग विधानसभा क्षेत्र के भाजपा विधायक दीपराज भंथल को स्थानीय ममेल स्कूल की दशा को लेकर खरी-खोटी सुनाई गई।

इस स्कूल की खराब हालत और क्षेत्र में कोई विकास कार्य नहीं होने के लिए सांसद प्रतिभा सिंह द्वारा पूर्व की भाजपा के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर को ठहराया गया। प्रतिभा सिंह के विवादित बयान के बाद मचे राजनितिक घमासान में करसोग से भाजपा के युवा विधायक दीपराज भंथल ने भी जबाब देने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। विधायक दीपराज ने कहा कि सांसद प्रतिभा सिंह द्वारा पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह (Chief Minister Virbhadra Singh) के नाम पर हमेशा वोट मांगे जाते हैं।

यह भी पढ़ेंः अंतरराष्ट्रीय शिवरात्रि महोत्सव के आयोजन उपरांत भी ऐतिहासिक पड्डल मैदान के हालात खराब

उन्होंने कहा कि वोट मांगना गलत नहीं है, लेकिन क्षेत्र में करवाए गए कार्यों को लेकर वोट मांगना तर्कसंगत है। दीपराज ने कहा कि प्रतिभा सिंह द्वारा विवेकशील और तर्कशील होने के बावजूद ओछी राजनीति करना शोभा नहीं देता है। उन्होंने कहा कि जब से वह करसोग विधानसभा क्षेत्र (Karsog Assembly Constituency) के विधायक बने हैं तब से पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा करवाए गए कार्याे को ढूंढते-ढूंढते थक गए हैं। प्रतिभा सिंह द्वारा उन्हें करसोग से रामपुर तक पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह द्वारा सड़क बनाने को लेकर बताया गया, जिस सड़क की हालत आज भी दयनीय है।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।