सांसद ने जिला में चल रहे विकास कार्यों की कि समीक्षा

उमेश भारद्वाज। मंडी

मंडी जिला विकास समन्वय और निगरानी समिति ‘दिशा’ की वर्चुअल बैठक का आयोजन शुक्रवार को किया गया। इस बैठक की अध्यक्षता मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद राम स्वरूप शर्मा के द्वारा की गई। बैठक के दौरान सांसद एसडीएम ऑफिस जोगिंदरनगर में मौजूद रहे। डीसी समेत सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने कार्यालयों से वेबएक्स के जरिए बैठक में भाग लिया।

इस अवसर पर सांसद रामस्वरूप शर्मा ने जिला में चल रहे विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की गई और क्षेत्र विकास को और अधिक गति प्रदान करने के निर्देश जारी किए। बैठक में केंद्र सरकार के द्वारा प्रायोजित योजनाओं के क्रियान्वयन को लेकर फीडबैक ली गई।

मंडी संसदीय क्षेत्र के सांसद रामस्वरूप शर्मा ने कहा कि आज जिला मंडी विकास समन्वय और निगरानी समिति की बैठक वर्चुअल माध्यम से संपन्न हुई है। उन्होंने कहा कि इस बैठक के दौरान केंद्र सरकार के द्वारा लोगों के लिए जारी की गई कल्याणकारी योजनाओं को लेकर समीक्षा की गई और इन योजनाओं को लेकर धरातल पर उनके लिए किए जा रहे कार्यों की फीडबैक ली गई।