हमारी मुश्किलों की परवाह ना करें सीएम, जैसे मर्जी जांच करवाएं : मुकेश

उज्जवल हिमाचल ब्यूरो। धर्मशाला

हिमाचल के मुख़्यमंत्री जय राम ठाकुर ने कहा है की गुमनाम पत्रों की जांच हो जाए तो नेता प्रतिपक्ष मुश्किल में फंस जाएंगे। मुख़्यमंत्री हमारी मुश्किलों की आप परवाह ना करें, जैसी भी जांच करवाना चाहते हैं करवाएं, इस समय आप प्रदेश के मालिक हैं। यह तल्ख टिप्पणी नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री ने मुख्यमंत्री के ब्यान पर की है। अग्निहोत्री ने कहा कि पहले आप हरोली हल्के के विकास कार्यों पर उँगली उठाते रहे, हमने उफ़ नहीं की, यही कहा कि आप सभी तरह की जांच के लिए स्वतंत्र हैं। अग्निहोत्री ने कहा कि काफी समय से सीएम धमकाऊ शैली में बात कर रहे हैं मगर हमें इससे कोई फर्क नहीं पड़ता। हमें तो विपक्ष की भूमिका निभानी है और उसे हम बेखौफ होकर डंके की चोट पर निभाएंगे।

मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि सीएम अपने भाषणों में कहते रहे कि विपक्ष के नेता हट रहे हैं, लेकिन उनकी बात अभी तक सच साबित नहीं हुई है। अब सीएम की अपनी पार्टी में गृहयुद्ध शुरू हुआ है तो इसमें हमारी कोई भूमिका नहीं है। मगर ऐसा लग रहा है कि अब आधा सफर तय करने के बाद सीएम को पार्टी के भीतर और बाहर राजनीतिक विरोधियों से निपटने के लिए पुलिस एवं जांच एजेंसियों की जरूरत पड़ रही है।

नेता प्रतिपक्ष का कहना है कि सीएम लगातार भाषण देते रहे कि वह बदले की राजनीति में विश्वास नहीं करते, लेकिन लक्षण स्पष्ट हैं कि सत्ता के दूसरे चरण में उनको विरोधियों पर ग़ुस्सा आ रहा है और वह विपक्ष मुक्त वातावरण तलाश रहे हैं। याद रहे भाजपा के पिछले शासन में भी तत्कालीन नेताओं ने भी हमारी जांचें करवाई थीं। जिसका परिणाम सबके सामने है और अब आप भी यह करवा सकते हैं। जहां तक पत्रों की बात है तो आपके और आपके मंत्रियों के बारे में लिखे गए खत हमें भी लगातार मिलते रहते हैं। क्योंकि चुनावों में लगातार हारने वालों के पास कलम- काग़ज़- दवात की कमी नहीं है, उनका यही तो काम रहता है। बहरहाल अब यह बात निकली है तो दूर तलक़ जाएगी।