BREAKING नगर निगम चुनाव : सोलन में कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों के पतियों के बीच तीखी बहस, देखें वीडियो

उज्जवल हिमाचल । सोलन

सोलन में नगर निगम के लिए पार्टी चिन्ह पर पहली बार चुनाव हो रहे हैं ऐसे में कांग्रेस और भाजपा दोनों ही मतदाताओं को रिझाने का प्रयास कर रहे हैं। लेकिन आज नगर निगम में हो रहे चुनाव के दौरान मतदान करने आए प्रत्याशियों को थोड़ी देर रुकना पड़ा। इसका कारण था कि कांग्रेस की ओर से जो वार्ड नंबर 6 में पोलिंग एजेंट बिठाए गए थे उन्होंने कुछ युवतियो को रोका जो मतदान करनेेे के लिए रोका और उन्होंने सवाल उठाए कि उनका एड्रेस कहीं और का है और आई कार्ड कहींं और का है और इस बात को लेकर कांग्रेस और भाजपा के प्रत्याशियों के पतियों में भी बहस देखने को मिली। मौके पर पुलिस ने जिला प्रशासन की ओर से एसडीएम को सूचित किया एसडीएम ने मौके पर आकर मामले को शांत कराया।

वही वह वार्ड नंबर 6 से कांग्रेस प्रत्याशी शीतल गुप्ता के पति मनोज गुप्ता ने बताया कि कांग्रेस की ओर से पोलिंग एजेंट जिन्हें अंदर बिठाया गया था उनकी सूचना के अनुसार कुछ युवतियां वोट करने के लिए जिनके पास एड्रेस कहीं और आई कार्ड कहीं और इसको लेकर उन्होंने वोटिंग पर चेंलेज किया है वहीं दूसरी ओर भाजपा की ओर से वार्ड नंबर 6 से प्रत्याशी रेखा साहनी के पति ने भरत साहनी ने कहा कि कोई फर्जी वोट करने आ रहा है तो उस पर कार्रवाई की जाए,उन्होंने कहा कि वोट करने का अधिकार सभी को है।

वही मौके पर पहुंचे एसडीएम सोलन अजय यादव ने बताया कि वोटिंग प्रक्रिया के दौरान उन्हें कंप्लेंट आई थी जिसके बाद उन्होंने मौके पर पहुंचकर कांग्रेस और भाजपा प्रत्याशियों को वोट पर चेलेंज करने के निर्देश दिए हैं उसके बाद अब वोटिंग प्रक्रिया दोबारा शुरू कर दी गई है।

इससे पहले सोलन में के 17  वार्डो में चुनाव ,टोटल 36 मतदान केंद्र किये गए स्थापित आठ बजे से शाम चार बजे तक होगा मतदान ,करीब 36,435 मतदाता  अपने मत का करेंगे प्रयोग, जिसमें 18,730 पुरुष मतदाता 17,704 महिला मतदाता के साथ एक अन्य मतदाता मतदान करेगा।

वीडियो देखने के लिए लिंक पर जाएं- https://youtu.be/KA9EL74kjOY