राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले में सजेगी सुरों की महफिल

Music festival will be decorated in the state level Nalwad fair of Sundernagar
सुंदरनगर के राज्यस्तरीय नलवाड़ मेले में सजेगी सुरों की महफिल

उज्जवल हिमाचल। मंडी
मंडी जिला के सुंदरनगर में 22 से लेकर 26 मार्च तक सुरों की महफिल सजने जा रही है। जहां राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला में पंजाबी गायक गुरनाम भुल्लर और संदीप बराड़ अपने धमाकेदार पंजाबी गीतों से लोगों को झूमने पर मजबूर करेंगे।

वहीं मेले की अंतिम सांस्कृतिक संध्या में हिमाचल पुलिस के विश्वविख्यात म्यूजिकल बैंड और दादा साहब फाल्के इंटरनेशनल बेस्ट परफार्मर बैंड अवार्ड-2023 से सम्मानित हारमनी ऑफ द पाइंस अपनी दमदार प्रस्तुति देगें।

इसके साथ अन्य सांस्कृतिक संध्याओं में पहाड़ी गायक विक्की चौहान और अन्य स्थानीय गायकों की गायकी श्रोताओं के लिए आकर्षण का केंद्र रहेगी। यह जानकारी सोमवार को एसडीएम एवं मेला कमेटी अध्यक्ष सुंदनगर धर्मेश रामोत्रा ने राज्यस्तरीय नलवाड़ और सुकेत देवता मेले के आयोजन को लेकर विकास खंड कार्यालय के सभागार में आयोजित आमसभा बैठक के बाद आयोजित प्रेसवार्ता में दी।

यह भी पढ़ेंः ABV कॉलेज तकीपुर में वार्षिक पुरस्कार वितरण समारोह में छात्र-छात्राओं की उपलब्धियों पर किया गया सम्मानित

इस मौके पर मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष और स्थानीय समिति तथा उप समितियों के प्रतिनिधि मौजूद रहे। धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि मंडी जिला के सुंदरनगर में राज्यस्तरीय नलवाड़ और सुकेत देवता मेले के आयोजन को लेकर आमसभा का आयोजन किया गया है।

उन्होंने कहा कि राज्यस्तरीय नलवाड़ मेला 22 से लेकर 26 मार्च तक और राज्यस्तरीय सुकेत देवता मेला 26 से 30 मार्च तक मनाया जाएगा। नलवाड़ मेले के आयोजन के दौरान पांच सांस्कृतिक संध्या का आयोजन किया जाएगा। जिसमें प्रदेश और बाहरी राज्यों के कलाकार अपनी प्रस्तुति देंगे।

धर्मेश रामोत्रा ने कहा कि मेले के सफल आयोजन को लेकर विभिन्न विभागों के विभागाध्यक्ष के साथ रूपरेखा तैयार कर दी गई है। उन्होंने कहा कि मेले के आयोजन को लेकर कोई भी अपना सुझाव एसडीएम सुंदरनगर के फेसबुक पेज और कार्यालय में आकर दे सकते हैं।

संवाददाताः उमेश भारद्वाज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।