नादौन: अंग्रेजी शराब की 170 बोतलें पकड़ी

उज्जवल हिमाचल। नादौन
आबकारी एवं कराधान विभाग तथा नादौन पुलिस की संयुक्त कार्यवाही के चलते नादौन शहर में एनएच ज्वालामुखी पर एक वाहन से शराब की बड़ी खेप पकड़ने में सफलता हासिल की है, जिसकी कीमत करीब 10 लाख आंकी जा रही है। विभाग ने एक पिकअप जीप से 170 बोतल अंग्रेजी शराब बरामद की है। सहायक आयुक्त राज्य कर एवं आबकारी कराधान नूतन महाजन तथा सहायक राज्य कर एवं आबकारी अधिकारी डेविड की अगुवाई में विभाग की टीम तथा पुलिस टीम सहित कांगड़ा से हमीरपुर की ओर आ रही पिकअप ट्राला नंबर एचपी 37ई 9175 को स्थानीय त्रिमूर्ति मार्केट के निकट रोका गया।
जब वाहन में बैठे चालक व अन्य व्यक्ति को दस्तावेज दिखाने को कहा गया तो उनके पास जिला हमीरपुर में शराब लाने के उचित दस्तावेज नहीं थे, जिसके चलते आरोपियों को वाहन सहित पुलिस थाना नादौन में ले जाया गया। जहां वाहन से 140 पेटी अंग्रेजी शराब तथा 30 पेटी क्वार्टर व आधा अंग्रेजी शराब के बरामद हुए। इनमें से रॉयल स्टैग तथा मैकडॉवेल की 60-60 पेटी, वाइट एंड ब्लू ,सोलन नंबर 1, ऑल सीजन तथा इंपीरियल ब्लू की पांच-पांच पेटी बरामद हुई है। गौरतलब है कि नादौन में इतनी बड़ी खेप काफी समय बाद पकड़ी गई है। वहीं पूछे जाने पर एसीएसटीई नूतन महाजन ने बताया कि इस संबंध में मामला दर्ज करके आगे छानबीन की जा रही है।