हार के बाद नैतिकता के आधार पर त्यागपत्र दे सीएम जयराम ठाकुर: लाल सिंह कौशल

उमेश भारद्वाज। मंडी 
नाचन विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस प्रत्याशी रहे लाल सिंह कौशल ने मंडी संसदीय क्षेत्र सहित प्रदेश में तीनों विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत के बाद नैतिकता के आधार पर मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से त्यागपत्र की मांग की है। उन्होंने कहा कि मंडी संसदीय चुनाव में भाजपा ओच्छी राजनीति पर उतर आई थी और वीरभद्र सिंह के परिवार पर व्यक्तिगत कटाक्ष कर रही थी। लेकिन जनता से भाजपा को नकार कर जो जीत प्रदेश में कांग्रेस को दिलाई है वह अब आगे भी जारी रहेगी।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में डबल इंजन सरकार में ठप्प पड़ा विकास और महंगाई पर जनता ने भाजपा को करारा जबाब दिया है। प्रेस के साथ बातचीत में लाल सिंह कौशल ने कहा कि मंडी की सांसद प्रतिभा सिंह को जो रिकार्ड लीड नाचन की जनता ने दिलाई है उसके लिए वह सभी के आभारी है। आने वाले दिनों में विधायक विक्रमादित्य सिंह ने सांसद प्रतिभा सिंह के साथ मंडी संसदीय क्षेत्र में जो जन आशीर्वाद यात्रा निकालने की बात कही है उसके लिए नाचन कांग्रेस अभी से तैयारी शुरु कर देगी।
कौशल ने नकहा कि आने वाले विधानसभा चुनाव में प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनेगी और नाचन में भी कांग्रेस जन एक बार फिर से एकजुटता का परिचय देते हुए रिकार्ड मतों से जीत हासिल करेगी। इस मौके पर जिला परिषद सदस्य जागृति राणा, बंसी राणा, धीरज शर्मा, पंकज चौधरी, परस राम व चंद्र कौशल भी मौजूद रहे।