कोविड नियमों की उड़ी धज्जियां, दिवाली खरीदारी पर उमड़ी भीड़

विनय महाजन। नुरपुर

प्रदेश में प्रशासन के आदेशों के बाबजूद भी दीपावली के पर्व पर उमडी भीड़ ने आज जसूर में कोविड नियमों का सरेआम उल्लंघन किया। इसमें बाहरी राज्यों व स्थानीय क्षेत्रों के दुकानदारों ने भी प्रशासन के आदेशों की अवहेलना करने में ग्राहकों के साथ बिक्री की खातिर खास भूमिका निभाई। दिवाली पर लगी स्पेशल सेल के कारण लोगों की भीड़ जसूर, नुरपुर, रहैन, राजा का तालाब इत्यादि में खरीदारी करने में जुटी है।

पठानकोट से आने वाले दुकानदारों ने भी इस अवसर पर हर साल की तरह अपनी दुकानों के आगे समान की सेल लगाई, जो उनके स्टाक में जमा था। प्रदेश भाजपा की एक महिला की कोठी के आगे सरे आम पटाखों की सेल का लगना भी चर्चा का विषय बना। उससे बड़ी हैरानी की बात यह है कि इस सेल की सुपरविजन करने में सम्बन्धित विभाग की कोई टीम जसूर, रहैन, नुरपुर व राजा का तालाब इत्यादि में नहीं दिखाई दी।

पिछले साल कोरोना के कारण लोग दिवाली का त्योहार पूरे उत्साह के साथ नहीं मना सके थे। इस बार दिवाली का त्योहार पूरे उत्साह के साथ मनाने को लेकर तैयारियां कर रहे हैं। बाजारों में खरीददारी करने पहुंचे लोग पिछले साल की भी कसर पूरी करते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में सोशल डिस्टेंसिंग का जमकर उल्लंघन हो रहा है और कोरोना वायरस का संक्रमण फैलने की संभावना काफी बढ़ रही है।