नादौनः चंबा के रशीद रहे छिंज के विजेता, पठानकोट के काला पहलवान उपविजेता

उज्जवल हिमाचल। नादौन

हर वर्ष की तरह इस बार भी शिवरात्रि के उपलक्ष पर नादौन के साथ सटे अंमतर में छिंज का आयोजन धूमधाम से किया गया। बिजली महादेव शिव मंदिर कमेटी द्वारा आयोजित इस छिंज के विजेता चंबा के रशीद तथा उपविजेता पठानकोट के काला पहलवान रहे। जिन्हें कमेटी के अध्यक्ष एवं वरिष्ठ कांग्रेसी नेता ठाकुर अवतार सिंह ने सम्मानित किया। अपने संबोधन में ठाकुर अवतार सिंह ने कहा कि इस तरह के आयोजन हमारी संस्कृति को का अभिन्न अंग है। उन्होंने युवा वर्ग को भी इस तरह के आयोजनों के साथ जोड़ने का आवाहन किया।

यह भी पढ़ेंः घुमारवीं में जिला स्तरीय नलबाड़ी मेले को लेकर राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में प्रथम बैठक संपन्न

ठाकुर ने बताया कि गांव में शिवरात्रि के उपलक्ष पर छींज का आयोजन गत कई वर्षों से किया जा रहा है। इस बार प्रदेश तथा अन्य राज्यों से 29 पहलवानों ने इस दंगल में भाग लिया। विजेता पहलवान को 11,000 तथा गुरज और उपविजेता को 7,100 रुपए व गुरज देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर धर्मचंद, सुनील शर्मा, अजय ठाकुर, परविंदर कटोच, संजय ठाकुर, बचन सिंह, कुलदीप कुमार, विक्रम कटोच, रजनीश कुमार आदि सहित गांव एवं नादौन वासी उपस्थित रहे।

संवाददाताः एमसी शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।