घुमारवीं में जिला स्तरीय नलबाड़ी मेले को लेकर राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में प्रथम बैठक संपन्न

The first meeting under the chairmanship of Rajesh Dharmani regarding the district level Nalbari fair was held in Ghumarwin.

उज्जवल हिमाचल। बिलासपुर

बिलासपुर जिला के घुमारवीं में ही वर्ष 5 अप्रैल से 9 अप्रैल तक होने वाले जिला स्तरीय नलबाड़ी मेले को लेकर प्रथम बैठक आज बीडीओ ब्लॉक घुमारवीं में विधायक राजेश धर्माणी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। इस बैठक में मुख्य रूप से पशु मेलों सांस्कृतिक कार्यक्रमों, प्लांटों को आबंटित करने पर विशेष रूप से चर्चा हुई। विधायक राजेश धर्माणी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम अंबेडकर भवन के नजदीक करवाने का सुझाव दिया साथ ही निर्णय लिया गया के मेले में प्लांट आबंटित करने हेतु तहसीलदार व नगर परिषद के प्रतिनिधि उपस्थित रहेंगे।

पशु मेले को सिर खड्ड के पार या पंचायत घर घुमारवीं के पास करवाने हेतु विचार विमर्श किया गया। मेले की ओपनिंग में रस्साकसी का भी आयोजन किया जाएगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम 7, 8 व 9 अप्रैल को होंगे जिनमें एक नाइट स्थानीय कलाकारों के लिए होगी जिसमें केवल जिला बिलासपुर के कलाकार भाग ले सकते हैं। 6 अप्रैल को कहलूर नाइट का आयोजन किया जाएगा। खेल कूद प्रतियोगिताएं स्कूल में आयोजित की जाएंगी।

यह भी पढ़ेंः पर्यटन को बढ़ावा और युवाओं को रोजगार मेरी प्राथमिकता: सुधीर शर्मा

बेबी शो बजुर्गों के शो को सही तरीके से करवाने हेतु व उनकी रिफ्रेशमेंट के इंतजाम के लिए भी विधायक ने दिशा निर्देश दिए। इस दौरान क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले स्वतंत्रता सेनानियों के परिवारों व ख्याति प्राप्त खिलाड़ियों को भी सम्मानित किया जाएगा। राजेश धर्माणी ने कहा कि मेले हमारी धरोहर हैं इनको सही ढंग से आयोजन हेतु उन्होंने विभागों को दिशा निर्देश दिए ताकि मेलों में किसी को भी कोई असुविधा न हो। उन्होंने सरकार की ओर मेले के संचालन हेतु पूर्ण सहयोग का भी आश्ववासन दिया।

संवाददाताः सुरेंद्र जम्वाल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।