सोलन आयुर्वेदिक अस्पताल में अब मरीजों को मिलेंगी बेहतर सुविधाएं

Patients will now get better facilities in Solan Ayurvedic Hospital
सोलन आयुर्वेदिक अस्पताल की गवर्निंग रोगी कल्याण समिति की बैठक उपायुक्त सभागार में हुई आयोजित 
उज्जवल हिमाचल। सोलन

सोलन में उपायुक्त सभागार में आयुर्वेदिक अस्पताल की गवर्निंग रोगी कल्याण समिति की बैठक का आयोजन किया गया। रोगी कल्याण समिति के चैयरमेन व उपायुक्त सोलन कृतिका कुल्हरी ने बैठक की अध्यक्षता की। बैठक में बीते वित्त वर्ष में किए गए ख़र्चों व आगामी वर्ष के बजट पर की विस्तार से चर्चा की गई। वहीं गरीब मरीजों के इलाज व टैस्ट के लिए बजट का प्रावधान किया गया। जिसमें कोई बीपीएल परिवार व डॉक्टर द्वारा अप्रूव गरीब मरीज का इलाज किया जाएगा।

यह भी पढ़ें : आउट सोर्स जल रक्षक के लिए बनाई जाए स्थाई नीति: भारतीय मजदूर संघ

वहीं हॉस्पिटल परिसर में तीन दुकानें बनाने एवं लेबोटरी के विस्तार पर भी सहमति बनी। रोगी कल्याण समिति के चैयरमेन व उपायुकत सोलन कृतिका कुल्हरी ने अधिक जानकारी देते हुए बताया की बैठक में बीते वित्त वर्ष में किए गए खर्चों व आगामी वर्ष के बजट पर चर्चा की गई। उन्होंने बताया की करीब 16 लाख 29 हज़ार 503 रुपए के करीब खर्च हुआ है।

संवाददाता : अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।