क्या हुआ जब नड्डा ने किया वरिष्ठ भाजपा कार्यकर्ता को फोन

उमेश भारद्वाज। सुंदरनगर

विश्वभर में फैली कोरोना महामारी के चलते अभी तक लाखों लोगों की मौत हो चुकी है तो भारत में भी मौत का आंकड़ा 2000 हजार पहुंचने वाला है। इसी बीच केंद्र की मोदी सरकार, स्वास्थ्य विभाग, पुलिस विभाग होमगार्ड जवानों के साथ मिलकर देश को संकट से उबारने में लगी हैं तो दूसरी और पीएम मोदी और उन के नेता आम जनता और पार्टी के कार्यकर्ताओं को फोन कॉल के माध्यम से कोरोना वायरस को लेकर उन क्षेत्र का हाल-चाल जान रहे हैं। इसी कड़ी में शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हिमाचल प्रदेश के मंडी जिला की नाचन विधानसभा क्षेत्र के बाल्डी गांव के 78 वर्षीय गिरधारी लाल से फ़ोन कॉल के माध्यम से हिमाचल प्रदेश में कोरोना वायरस के ताजा हालात के बारे में जानकारी प्राप्त की और गिरधारी लाल ने जेपी नड्डा के सामने अपनी बात रखी और प्रदेश के ताजा हालात के बारे में बताया।

जानकारी देते हुए देते हुए भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता व आम नागगरिक होने के नाते गिरधारी लाल ने कहा कि उन्हें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष जेपी नड्डा ने उन्हें शनिवार दोपहर 12 बजे के करीब कॉल किया और प्रदेश में कोरोना वायरस के ताजा हालात के बारे में पूछा तो उन्होंने प्रदेश में ताजा हालात के बारे में बताया। उन्होंने नड्डा से कहा कि की कोरोना संकट से निपटने के लिए केंद्र और प्रदेश की सरकार अच्छा प्रयास कर रही है और हिमाचल प्रदेश के साथ देश जल्द कोरोना मुक्त हो जाएगा। गिरधारी लाल ने कहा कि नड्डा जी का कॉल आना उनके लिए बहुत ही खुशी और गौरव का पल था जिसे जिंदगी में वह कभी नहीं भूल सकते। उन्होंने उन्होंने कहा कि जब से भारतीय जनता पार्टी का संगठन देश में खड़ा हुआ था तभी से आज तक वें भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता के रूप में कार्य कर रहे हैं उन्होंने कहा कि एक छोटे से कार्यकर्ताओं को राष्ट्रीय अध्यक्ष का कॉल आना एक कार्यकर्त्ता के लिए गर्व की बात है। वही इस दौरान जेपी नड्डा ने पीएम राहत फंड में दी गई राशि पर गिरधारी लाल का आभार जताया।