नगर पंचायत शाहपुर ने चलाया सवच्छता अभियान

उज्ज्वल हिमाचल। शाहपुर
स्वच्छता लीग के तहत, नगर पंचायत शाहपुर द्वारा स्वच्छता पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इस कार्यक्रम के अंतर्गत स्वच्छता रैली, हॉट स्पॉट क्लीनिंग अभियान, स्वच्छता अभियान, विद्यालयों में स्वच्छता सम्बन्धी एक्टिविटी इत्यादि कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है। रविवार को महात्मा गांधी जी के जन्मोत्सव से पूर्व नगर पंचायत शाहपुर द्वारा विशेष स्वच्छता अभियान चलाया गया। इस स्वच्छता अभियान में विशेष रूप से माननीय विधायक केवल सिंह पठानिया द्वारा प्रतीकात्मक रूप से झाड़ू लगाकर इसकी शुरुआत की व समस्त स्वच्छताकर्मियों से मुलाकात की।

यह भी पढ़ें:  उद्योगों में हिमाचली लोगों को रोजगार न देने पर होगी जांच: हर्षवर्धन

इस आयोजन को सफल बनाने की दृष्टि से शहर के 4 स्थानों पर (रामेश्वर मंदिर, समीप राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला शाहपुर, क्यारी चोंक, थाने से आगे सारनु के समीप) को साफ किया गया। इस अभियान में स्थानीय विद्यालयों ने भी जमकर सहयोग किया। जिनमें, व्यपार मंडल शाहपुर के सदस्यों एवं महिला मंडलों ने भी स्वच्छता अभियान में भाग लिया। नगर पंचायत अध्यक्षा उषा शर्मा ने सभी संस्थाओं एवं विद्यालय प्रबंधन का हार्दिक आभार जताया।

संवाददाताः मनीश कोहली

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें