पुलिस ने पकड़ी शराब की बड़ी खेप…! 177 पेटी बीयर जब्त

उज्ज्वल हिमाचल। कांगड़ा

नगरोटा पुलिस ने आज सुबह यानि बुधवार को पंजाब से आ रहे किंगफिशर बीयर के 177 कार्टन जब्त करने में सफलता हासिल की है। इस मामले की पुष्टि डीएसपी कांगड़ा अंकित शर्मा ने की है। उन्होंने बताया कि नगरोटा पुलिस ने एनएच 154 पठानकोट-मंडी पर पीएस नगरोटा बगवां के अधिकार क्षेत्र में मलाण चौक पर उचित बैरिकेडिंग के साथ एक नियमित नाका स्थापित किया गया था और एसएचओ नगरोटा बगवां रमेश चंद और एएसआई सुरिंदर कुमार अन्य टीम के सदस्यों के साथ उपस्थित थे।

उन्होंने कहा कि चेकिंग के दौरान एक सफेद पिकअप को रोका गया जिसमें कई बक्सों में बड़ी मात्रा में बीयर थी। जब आरोपियों को गाड़ी के दस्तावेद दिखाने के लिए कहा गया तो चालक एवं अन्य दो व्यक्ति शराब के संबंध में कोई भी प्रासंगिक दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए। उन्होंने बताया कि पिकअप में कुल 177 कार्टन किंगफिशर बियर जब्त किया गया और पिकअप को भी पुलिस ने अपने कब्जे में ले लिया है।

कांगड़ा डीएसपी का कहना है कि शराब पंजाब के पठानकोट जिले के दुनेरा शहर की एक शराब की दुकान से खरीदी गई थी उन्होंन बताया कि जांच में नए तथ्य सामने आ सकते हैं कि यह सप्लाई कब और कहां पहुंचाई जानी थी। उन्होंने कहा कि तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और पुलिस ने मामले की आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

ब्यूरो रिपोर्ट कांगड़ा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें