नालागढ़ नगर परिषद अध्यक्ष को 30 दिसंबर को करना पड़ेगा बहुमत सिद्ध

Nalagarh Municipal Council President will have to prove his majority on December 30
उज्जवल हिमाचल। नालागढ़

नगर परिषद नालागढ़ के अध्यक्ष को 30 दिसंबर को बहुमत साबित करना होगा। नालागढ़ परिषद के पांच पार्षदों ने अध्यक्ष के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाकर उपायुक्त को पत्र सौंपा था, जिस पर 30 दिसंबर को बैठक बुलाई है। मौजूदा अध्यक्ष को इस दिन अपना बहुमत साबित करना होगा और यदि बहुमत साबित नहीं हुआ तो उन्हें कुर्सी छोड़नी होगी।

यह भी पढ़ेंः बरमाणा एसीसी सीमेंट फैक्टरी अनिश्चित काल के लिए बंद

एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल ने बताया कि नगर परिषद अध्यक्ष के खिलाफ लाए गए अविश्वास प्रस्ताव पर अध्यक्ष को बहुमत साबित करने के लिए 30 दिसंबर को बैठक बुलाई है और कोरम के लिए पार्षदों की संख्या के अनुसार आधे से अधिक पार्षदों का बैठक में उपस्थित रहना अनिवार्य है।

संवाददाताः सुरेंद्र सिंह सोनी

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।