अखिल भारतीय गद्दी जन-जातीय विकास समिति (पंजीकृत) के राष्ट्रीय गद्दी मिलन एवं वार्षिक समारोह का हुआ सफल आयोजन

National Gaddi Milan and Annual Function of All India Gaddi Tribal Development Committee (Registered) successfully organized
अखिल भारतीय गद्दी जन-जातीय विकास समिति (पंजीकृत) के राष्ट्रीय गद्दी मिलन एवं वार्षिक समारोह का हुआ सफल आयोजन

उज्जवल हिमाचल। चंबा
अखिल भारतीय गद्दी जन-जातीय विकास समिति (पंजीकृत) के राष्ट्रीय गद्दी मिलन एवं वार्षिक समारोह 26-02-2023, एंड्रयूज गंज नई दिल्ली में बड़ी ही धूमधाम एवं हर्षोल्लास से मनाया गया। आयोजन को सफल बनाने के लिए मैं समिति के समस्त पदाधिकारियों का धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने समारोह को सफल बनाने के लिए दिन रात मेहनत की।

समारोह के मुख्य अतिथि, किशन कपूर माननीय सांसद सदस्य, लोकसभा, चम्बा -कांगडा एवं गद्दी समुदाय के प्रथम सांसद सदस्य, डाक्टर जनक राज, माननीय विधायक भरमौर, अशोक ठाकुर, निदेशक, नैफेड, अक्षय मरंटू, महाप्रबंधक, नेशनल हाई स्पीड रेल, त्रिलोक सुर्यवंशी, सह निदेशक (से.नि.) भाषा एवं संस्कृति विभाग, हिमाचल प्रदेश, सुरजीत भरमौरी, पियूष, मानू शर्मा, अध्यक्ष, बीबीएन, प्रधान राणा, अध्यक्ष, जन-जातीय विकास समिति एवं अन्य सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधियों, सुनील राणा एवं रिता पुराहण एवं साथी कलाकारों जिन्होंने समारोह में धूम मचाया।

यह भी पढ़ें : इटली के दक्षिण-पश्चिमी तट पर जहाज़ की तबाही के बाद मिले लाशों के ढेर

भाषा एवं सांस्कृतिक विभाग हिमाचल प्रदेश, जिन्होंने कलाकारों को प्रायोजित किया एवं सभी विशिष्ट अतिथियों एवं स्वादिष्ट धाम बनाने बाल- बन्धुओं, देवियों एवं बच्चों आप सब का तहेदिल से धन्यवाद करता हूं, जिन्होंने अपना बहुमूल्य समय निकाल कर अपनी उपस्थिति दर्ज की।

आप सब की उपस्थिति ने समिति के समारोह (समाजिक संगम) को सफल बनाया। आप सबका सहयोग एवं योगदान सर्वोपरि रहा, भविष्य में भी आप सभी महानुभावों का सहयोग एवं योगदान इसी प्रकार समिति को प्राप्त होता रहेगा और समिति जनहित के कार्यों को बखूबी से निभाती रहेगी।

संवाददाताः शैलेश शर्मा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।