जंगल में पेड़ से लटका मिला युवक, ड्यूटी के बाद नहीं पहुंचा था घर

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश की राजधानी शिमला में रिपन अस्पताल के एक कर्मचारी ने सुसाइड करके जीवन लीला समाप्त कर ली है। बताया जा रहा है कि उक्त कर्मचारी पिछले काफी समय से मानसिक तौर पर परेशान था। मृतक की उम्र करीब 27 साल है। शव टूटीकंडी के जंगल में पेड़ से लटका हुआ था। मृतक की पहचान जतिन कुमार के तौर पर हुई है।

मृतक रिपन अस्पताल में बतौर वार्ड कर्मचारी तैनात था। बताया जा रहा है कि वह ड्यूटी के बाद रात को अपने घर गया था, लेकिन घर तक नहीं पहुंचा। रास्ते में रात को किसी समय उसने फंदा लगा लिया। सुबह लोगों ने जब शव देखा तो उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।

यह भी पढ़ेंः अखिल भारतीय गद्दी जन-जातीय विकास समिति (पंजीकृत) के राष्ट्रीय गद्दी मिलन एवं वार्षिक समारोह का हुआ सफल आयोजन

ASP सिटी रमेश शर्मा का कहना है कि आजकल के कुछ नौजवान अपनी प्रॉब्लम दूसरों से शेयर नहीं करते हैं। यह एक वजह है, जिससे युवक सुसाइड कर रहे हैं। उनका कहना है कि युवक ने सुसाइड क्यों किया, इस बारे में छानबीन चल रही है, लेकिन प्राथमिक जांच में युवक का मानसिक तौर पर परेशान होना कारण माना गया है। हर तरह से इस मामले की जांच कर रहे हैं।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।