मंत्री बनने पर नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारी संघ ने राजेंद्र को दी बधाई

सुरेंद्र जम्वाल। बिलासपुर

नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारी संघ के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद शर्मा की अगुवाई में संघ ने खाद्य एवम आपूर्ति मंत्री राजेंद्र गर्ग को उनके मंत्री बनने पर बधाई दी है। इस अवसर पर नेशनल हेल्थ मिशन के प्रदेशाध्यक्ष अरविंद शर्मा ने मंत्री से आग्रह किया गया कि वे नेशनल हेल्थ मिशन कर्मचारियों की वर्षों से लंबित रेगुलर पे स्केल की मांग को पूरा करने के लिए उनकी सहायता करें।

हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य विभाग में लगभग 1500 कर्मचारी पिछले 15 से 20 सालों से अनुबन्ध पर कार्यरत हैं लेकिन आज तक एन एच एम कर्मचारियों के लिए कोई नीति नहीं बनाई गई है। एन एच एम कर्मचारी संघ कई वर्षों से रेगुलर पे सकेल की मांग करता आ रहा है लेकिन आज तक सरकार ने कोई नीति नहीं बनाई है।

शर्मा ने बताया कि एन एच एम कर्मचारी सरकार को यह भी नहीं कह रहे कि उन्हें रेगुलर कर दो, हम तो सरकार से केवल रेगुलर पे सकेल मांग रहे हैं ताकि अपने परिवारों का पालन पोषण उचित प्रकार से कर सकें। अरविंद शर्मा ने उम्मीद जताई है कि राजेंद्र गर्ग मंत्री बनने के बाद एन एच एम कर्मचारियों को रेगुलर पे सकेल दिलाने में पूरा सहयोग करेंगे।