राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के तहत लाेगाें काे दी कोरोना वैक्सीन की जानकारी

एमसी शर्मा। नादौन

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग खंड नादौन के सौजन्य से खंड चिकित्साधिकारी डॉ अशोक कौशल के निर्देश पर राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन जागरूकता अभिायन की कड़ी में स्वास्थ्य उपकेंद्र कोहला के अंतर्गत गांव भरमोटी में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया। इसमें उपस्थित लोगों को कोरोना वैक्सीन व कोरोना से बचाब की जानकारी के साथ-साथ राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के कार्यक्रमों एवं जलजनित रोगों की जानकारी खंड स्वास्थ्य शिक्षक राम प्रसाद शर्मा ने दी।

उन्होंने उपस्थित लोगों को संबाेधित करते हुए कहा कि अव गर्मीयों का मौसम शुरू होने वाला है, जिसमें कि जलजनित रोगों व मलेरिया इत्यादि के होने का खतरा वना रहता है और जैसे कि एक पुरानी कहावत है कि स्वास्थ्य ही धन है। अतः स्वास्थ्य के क्षेत्र में उत्थान के लिए प्रत्येक व्यक्ति का यह कर्तव्य है कि वह अपने परिवार तथा समाज के स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखें। कई रोग एैसे होते हैं, जिन्हें हम थोड़ी-सी जागरूकता तथा सावधानी से दूर कर सकते हैं। गर्मियों के मौसम में गंदे पानी के प्रयोग से कई प्रकार की बीमारियां पनपती हैं। एैसी बीमारियों में आमतौर पर दूषित जल तथा पर्यावरण में सुधार कर बीमारियों को फैलने से रोक सकते हैं।

जैसे कि उल्टियां व दस्त लगना, टाईफाईड़ बुखार, हैजा, पीलिया, मलेरिया व पेट के कीड़े इत्यादि। मलेरिया के बचाव पर वोलते हुए उन्होंने कहा कि बुखार कोई भी हो अपने खून की जांच अवश्य करवाएं, मच्छरों को पनपने न दें, जालीदार खिड़कियां दरवाजे लगवाएं, सोते समय मच्छरदानी का प्रयोग करें तथा कपड़े एैसे पहनें, जिनसे कि शरीर पूरी तरह ढका रहे या मच्छर निवारक क्रीम का प्रयोग करें। कूलर आदि का पानी हफ्ते में दो वार अवश्य बदलें। इस अवसर पर स्वास्थ्य पर्यवेक्षक गुरचरणदास, वहुद्देशीय स्वास्थ्य कार्यकर्ता राजकुमार व आशा कार्यकर्ता किरण भी उपस्थित थे।