21 नवंबर तक मनाया जाएगा राष्ट्रीय नवजात शिशु जागरूकता सप्ताह

शैलेश शर्मा। चंबा

स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग चंबा द्वारा राष्ट्रीय नवजात शिशु जागरूकता सप्ताह 15 नवंबर से 21 नवंबर 2020 तक मनाया जा रहा है, जिस के तहत आज मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय के सभागार में एक कार्यशाला का आयोजन किया गया, जिस की अध्यक्षता मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा डॉ राजेश गुलेरी ने की। इस कार्यशाला में पेरा मेडिकल और स्वास्थ्य कार्यकर्ता नवजात शिशु की माताओं ने भाग लिया।

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी चंबा ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्ष की थीम सप्ताह भर में नवजात शिशु की स्वास्थ्य सुविधा की गुणवत्ता, समानता और गरिमा को सुनिश्चत करना है और उन्हें सभी प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करना है। उन्होंने बताया कि जिला भर इस कार्यक्रम के तहत में एनबीसीसी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में एनबीएसयू खंड स्तर पर और जिला स्तर पर एसएनसीयू चलाए जा रहे, जिसमें नवजात शिशुओं की पूर्ण स्वास्थ्य देखभाल कर विशेष ध्यान रखा जाता है। इस सप्ताह में हर दिन नवजात शिशुओं की उचित जांच की जाएगी। साथ ही नवजात शिशुओं की माताओं को उन की घर पर किस तरह से देख भाल करनी है। इसकी जानकारी दी जाएगी, जिसमें नवजात शिशु को किस तरह से गर्म रखना है। छह महीने तक सिर्फ स्तन पान करवाना और अगर कोई शिशु बीमार हो तो उसे तुरंत ही चिकित्सक से दिखाना होगा।

यह कार्य विशेष रूप से स्वस्थ्य कार्यकर्ता और आशा कार्यकर्ता द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर जिला स्वास्थ्य अधिकारी डॉ जालम सिंह, शिशु रोग विशेषज्ञ डॉ विशाल महाजन, डॉ सुरेश पंडित जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज चंबा से मेंटन, वार्ड सिस्टर. स्वस्थ्य शिक्षक निर्मला भी उपस्थित रहे।