वेबीनार के माध्यम से मनाया गया राष्ट्रीय प्रेस दिवस

पत्रकारों ने सांझा किये कोविड-19 महामारी के दौरान अपने कार्य के अनुभव

उज्जवल हिमाचल ब्यूराे। धर्मशाला

राष्ट्रीय प्रेस दिवस के उपलक्ष्य में वेबीनार के माध्यम से आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में भारतीय प्रेस परिषद द्वारा सुझाए गए विषय ‘‘कोविड-19 महामारी के दौरान मीडिया की भूमिका और मीडिया पर इसका प्रभाव’’ पर चर्चा की गई। इस अवसर पर वरिष्ठ पत्रकार प्रेम सूद ने अपने विचार रखते हुए कहा कि कोरोना काल में मीडिया का कार्य चुनौती पूर्ण रहा है। सभी आम जन की भांति प्रेस से जुडे़ लोगों को कोरोना काल में कठिनाइयों को सामना करना पड़ा, लेकिन मीडिया ने अपने दायित्वों को समझते हुए पूर्ण निष्ठा के साथ सूचनाओं को जनता तक पहुंचाने का कार्य किया।

वरिष्ठ पत्रकार पवन शर्मा ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के बधाई देते हुए कहा कि सशक्त एवं सक्रिय लोकतंत्र में प्रेस की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है और कोरोना वायरस के कारण निर्मित आपात काल में प्रेस से जुड़े प्रत्येक कर्मी में भूमिका और भी बढ़ गई और इस कठिन समय मेें मीडिया ने क्रियाशील रहते हुए बखूबी अपनी भूमिका निभाई है। इस अवसर पर गितेश भृगु, राकेश भारद्वाज, मृत्युंजय पुरी व मिलन ने भी कोविड काल में डिजिटल तथा प्रिंट मीडिया की समाज को जागरूक करने की भूमिका पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि सामाजिक कल्याण के लिए मीडिया हमेशा अग्रणी भूमिका में रहा है तथा समाज को सही दिशा प्रदान कर रहा है।

जिला लोक संपर्क अधिकारी विनय शर्मा ने राष्ट्रीय प्रेस दिवस के मौके पर ने मीडिया कर्मियों को बधाई देते हुए कहा कि राष्ट्रीय प्रेस दिवस, प्रेस की स्वतंत्रता एवं जिम्मेदारियों की ओर हमारा ध्यान आकर्षित करता है। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में मीडिया का कार्य प्रशंसनीय रहा है और इसको सराहा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि महामारी के दौर में भी जोखिम उठाकर न्यूज़ और सूचना पहुंचाने वाले हर पत्रकार, कैमरा मैन और मीडिया कर्मी का कार्य सराहनीय रहा है। वेबीनार में विभिन्न मीडिया संस्थानों के पत्रकार, प्रतिनिधि और सूचना जन सम्पर्क विभाग कांगड़ा के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहेे।