GSSS द्रुब्बल में राष्ट्रीय सेवा योजना का आरंभ

National Service Scheme launched in GSSS Drubbal
GSSS द्रुब्बल में राष्ट्रीय सेवा योजना का आरंभ

जोगिन्द्रनगरः- जोगिन्द्रनगर उपमंडल की ग्राम पंचायत द्रुब्बल में स्थित राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला द्रुब्बल में शनिवार को एनएसएस (राष्ट्रीय सेवा योजना) का सात दिवसीय विशेष शिविर का शुभारम्भ किया गया।

सेवानिवृत केंद्रीय मुख्य अध्यापक थलिया राम वनेर ने कार्यक्रम में बतौर मुख्यतिथि शिरकत की। इस सात दिवसीय एनएसएस शिविर को सफल बनाने के लिए नागेश कुमार प्रवक्ता अर्थशास्त्र तथा सहप्रभारी रजनी प्रवक्ता कॉमर्स का विशेष सहयोग रहेगा।

उधर प्रधानाचार्या सरिता ठाकुर ने स्वयंसेवियों बच्चों को सात दिवसीय एनएसएस शिविर को सफल बनाने के लिए शुभकामनाएं और आशीर्वाद दिया।

इस सात दिवसीय एनएसएस के विशेष शिविर में 20 लड़के और 13 लड़कियां कुल मिलाकर 33 स्वयंसेवी विद्यार्थी भाग ले रहे हैं। आज स्वयंसेवियों ने विद्यालय परिसर में टूटे हुए डंगे का मुरम्मत कार्य तथा झाड़ियों का कटान किया।
संवाददाताः- जतिन लटावा

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।