राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य पर अंदौरा में कार्यक्रम

उज्जवल हिमाचल। ऊना
युवा खेल मंत्रालय, भारत सरकार के तत्वावधान में नेहरु युवा केंद्र, ऊना द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में विकास खंड अंब के गांव अंदौरा में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम आयोजन में शिवा युवा क्लब, अप्पर बदायूं ने भी सहयोग दिया। यह जानकारी जिला युवा समन्वयक, ऊना डॉ. लाल सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि राष्ट्रीय एकीकरण के शिल्पकार लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती के अवसर पर भारत की सुरक्षा, एकता और अखंडता को मजबूत करने एवं अक्षूण्ण बनाये रखने की प्रतिबद्धता को सुदृढ करने को लेकर इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। इस दौरान सरदार वल्लभभाई पटेल की जीवनी पर लोगों से विस्तृत जानकारी सांझा की गई। कार्यक्रम में सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ भी दिलाई गई। डॉ. लाल सिंह ने कहा कि लौह पुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल ने एक भारत श्रेष्ठ भारत का सपना देखा था जिसे पूर्ण करने में उन्होंने पूरी ताकत के साथ कार्य किया और असंभव को संभव बनाने में सफल हुए। उन्होंने बताया कि नेहरु युवा केंद्र ऊना द्वारा राष्ट्रीय एकता दिवस के उपलक्ष्य में जिला के विभिन्न स्थानों पर कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है ताकि आज की युवा पीढ़ी को राष्ट्र निर्माण में सरदार वल्लभ भाई पटेल के योगदान से अवगत करवाया जा सके। इस मौके पर मुख्य स्रोत व्यक्ति विशाल कुमार ने प्रतिभागियों को कोरोना वायरस के प्रति जागरूक करते हुए विस्तार से इसके लक्षणों तथा बचाव के लिए अनिवार्य हिदायतों की जानकारी दी।
इस अवसर पर युवा स्वयं सेवक राजीव कुमार, शिवा युवा क्लब अप्पर बदायूं के प्रधान दीपक कुमार, सचिव साहिल कुमार, कोषाध्यक्ष विनोद कुमार और महिला मंडल बदायूं की प्रधान सुनीता देवी सहित अन्य उपस्थित रहे।