डीएवी स्कूल तियारा में नवचेतना कार्यक्रम का आयोजन

प्रधानाचार्या ने विद्यार्थियों व स्कूल की गतिविधियों के बारे में करवाया अवगत

उज्ज्वल हिमाचल। गगल

नव वर्ष के शुभ अवसर पर डीएवी पब्लिक स्कूल तियारा में ऑनलाइन वैदिक नवचेतना कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता डीएवी कॉलेज प्रबंधन समिति के माननीय उपाध्यक्ष और स्कूल के अध्यक्ष जस्टिस प्रीतम पाल और राष्ट्रीय अध्यक्ष आर्य युवा समाज नई दिल्ली योगी सूरी ने की। अम्बाला महाविद्यालय के प्रचार्य डॉ. विवेक कोहली बतौर कार्यक्रम समन्वयक उपस्थित रहे। इसके अलावा बतौर अतिथि क्षेत्रीय अधिकारी ज़ोन बी बिक्रम सिंह, मैनेजर डॉ. रश्मि जम्वाल और अन्य दस स्कूल के प्रधानाचार्य रहे।

कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र व ईश्वर स्तुति प्रार्थना मंत्र से शुरू हुआ

कार्यक्रम का शुभारंभ गायत्री मंत्र और ईश्वर स्तुति प्रार्थना मन्त्र से कक्षा तीसरी और चौथी के विद्यार्थियों ने किया। इस कार्यक्रम का मुख्य विषय नारी शशक्तिकरण था। जिसमें चारों वेदों ऋग्वेद, यजुर्वेद, सामवेद और अथर्ववेद में नारी की भूमिका और स्थान के बारे में अवगत करवाया। स्कूल की छात्राओं गरिमा, अक्षरा, अंशिका और अनामिका ने बहुत अच्छे ढंग से व्याख्या की और इससे संबंधित प्रश्न भी पूछे।

यह भी पढ़ेंः वनरक्षकों की भर्ती में अनुसूचित वर्ग को आरक्षण न देना खेद का विषय

इन छात्रों ने कार्यक्रम को अच्छा बनाने में दिया योगदान

विद्यार्थियों ने बड़ी उत्सुकता और निपुणता के साथ उत्तर दिए। इसके अलावा विद्यार्थियों ने स्वामी दयानंद सरस्वती की जीवन पर भजन भी प्रस्तुत किया। छात्राओं के द्वारा धाकड़ नारी, स्वछंद नारी, सुनो द्रौपदी और भारत की बेटी विषय पर नृत्य भी प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्या एकता अत्तरी ने विद्यार्थियों और स्कूल की गतिविधियों के बारे में अवगत करवाया। छात्र देवेंन, सुम्मुख, वंशिका, तेजस, अक्षित, अदिति, अदिति, हर्षिता, भूमिका, दिवांशु , नैतिक, सुनिधि ने भी कार्यक्रम को बढ़िया बनाने में योगदान दिया। अध्यापकों माधवी, संजय और मानव का भी खूब योगदान रहा। विद्यार्थियों की शानदार प्रस्तुति को देखकर कार्यक्रम के मुख्य अतिथियों जस्टिस प्रीतम पाल और योगी सूरी ने तहे दिल से प्रशंशा की।

ब्यूरो रिपोर्ट गगल

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें