27 दिनों में आए मात्र 290 आवेदन

एसके शर्मा। हमीरपुर

नवोदय विद्यालय डुंगरी में छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए 27 दिनों में महज 290 आवेदन प्राप्त हुए हैं। पूर्व के वर्षों में एक माह में 4 हजार आवेदन प्राप्त हो जाते थे, लेकिन इस बार एक माह में महज 290 आवेदन स्कूल पहुंचे हैं। जवाहर नवोदय विद्यालय में ग्रामीण छठी कक्षा में प्रवेश प्राप्त करने के लिए प्रवेश परीक्षा ली जाती है। ग्रामीण क्षेत्र के बच्चों के लिए कक्षा में 75 फीसदी सीटें रिजर्व रहती हैं, ताकि ग्रामीण क्षेत्र के बच्चे भी सीबीएसई बोर्ड की पढ़ाई आसानी से कर सकें, लेकिन इस बार कोरोना काल में बहुत कम बच्चे आवेदन कर रहे हैं।

छात्र 15 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। प्रवेश परीक्षा 10 अप्रैल, 2021 में आयोजित की जाएगी, जो कि सौ अंकों की होगी। परीक्षा 2 घंटों में आयोजित की जाएगी। आवेदन करने वाले छात्र का किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल बोर्ड से पांचवीं पास होना अनिवार्य है।

स्कूल के प्रधानाचार्य गोपाल सिंह तोमर ने कहा कि 27 दिन में अभी तक महज 290 आवेदन प्राप्त हुए हैं। उन्होंने कहा कि इससे पूर्व एक माह में पांच हजार के करीब आवेदन प्राप्त हो जाते थे, लेकिन इस आवेदन बहुत कम प्राप्त हो रहे हैं। अगर कोई छात्र ऑनलाइन आवेदन करने में असमर्थ है, तो वह अपने किसी ब्लॉक हेड स्कूल में अपने प्रमाण पत्र जमा करवा सकता है।