हिंदू नववर्ष शुरू होते ही, होती है नवरात्रों की शुरुआतःअमित कुमार

हिंदू नववर्ष शुरू होते ही होती है नवरात्रों की शुरुआतःअमित कुमार

उज्जवल हिमाचल। नूरपुर
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् (ABVP) अपने स्थापना काल से ही राष्ट्रहित छात्रहित, समाजहित व हमारे देश की संस्कृति के हित में कार्य करती आ रही है। विद्यार्थी परिषद् हमेशा ही अपनी संस्कृति के लिए अलग-अलग आयामों के माध्यम से संस्कृति के हित में काम करती रहती है।

आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् नूरपुर इकाई द्वारा हिंदू नववर्ष (The Hindu New Year) विक्रम संवत 2080 पहले नवरात्रि के उपलक्ष्य में महाविद्यालय में हलवा वितरण किया गया। जिसमें महाविद्यालय के शिक्षक, गैर-शिक्षक वर्ग तथा सभी छात्र-छात्राओं को हलवा बांटा गया।

इस कार्यक्रम को करने का एक ही लक्ष्य है कि हमारे समाज में हमारा नववर्ष को मनाया जाए। इस विषय को समाज के बीच तक पहुंचाने के लिए इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। हमारे भारत में एक प्रचलन है कि अंग्रेजी नववर्ष जो है, वह हमारा नया साल है परंतु हिंदू संस्कृति के मुताबिक देखा जाए तो नववर्ष हमारा चैत्र शुक्ल से आरम्भ होता है।

यह भी पढ़ेंः नगर परिषद कांगड़ा की वार्षिक बोली 14.50 लाख में हुई नीलाम

इसमें विज्ञान का भी एक बहुत महत्व है। हिंदू नववर्ष जब शुरू होता है,तो नवरात्रों की शुरुआत होती है तथा अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् हर वर्ष इस तरह के कार्यक्रम करती है। इस कार्यक्रम में विशेष रूप से विभाग संगठन मंत्री अमित कुमार, नगर मंत्री साहिल व इकाई मंत्री आदित्य इत्यादी उपस्थित रहे।

यह जानकारी अखिल भारतीय विद्यार्थी इकाई के अध्यक्ष अभिषेक ने एक पै्रस नोट मे दी। उधर आज राष्टीय स्वंय सेवक संघ की अनेकों शाखाओं में ऐसे आयोजन कार्यकर्ताओं दारा ऩूरपुर संघ के जिलों में आयोजित किए गये। नूरपुर विधानसभा हल्के की छोटी नागनी में भी संघ का ऐसा कार्यक्रम आयोजित किया गया।

संवाददाताः विनय महाजन

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।