कांग्रेस अपनी हर गारंटी करेगी पूरी: शांडिल

उज्जवल हिमाचल। शिमला

हिमाचल प्रदेश के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. धनीराम शांडिल ने कहा कि मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने स्वास्थ्य क्षेत्र के लिए बेहतरीन बजट पेश किया है। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य (Health) के क्षेत्र में सरकार 3 हजार 139 करोड़ रुपए खर्च करने जा रही है। उन्होंने कहा कि बजट से हिमाचल प्रदेश में स्वास्थ्य की तस्वीर बदलने का काम होगा।

यह भी पढ़ेंः हिमाचल के हाइड्रो प्रोजेक्ट पर लगाए गए वाटर सेस का पंजाब व हरियाणा ने किया विरोध

साथ ही स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि सत्ता में आने से पहले कांग्रेस (Congress) ने जनता को जो गारंटी दी है, उन्हें हर हाल में पूरा किया जाएगा। उन्होंने कहा कि महिलाओं को 1 हजार 500 रुपए प्रतिमाह देने का वादा चरणबद्ध तरीके से पूरा होगा। शांडिल ने कहा कि कांग्रेस ने जो वादा किया है, उसे कांग्रेस की सरकार हर हाल में पूरा करेगी।

ब्यूरो रिपोर्ट शिमला

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।