नवरात्र के पहले दिन कम रही श्रद्धालुओं की चहल-पहल

अंकित वालिया। कांगड़ा

शारदीय नवरात्रों में भक्तों की श्रद्धा का प्रतीक धार्मिक स्थलों पर बाहरी श्रद्धालुओं का आना जाना शुरू हो चुका है। इसी के चलते कांगड़ा के बृजेश्वरी मंदिर में नवरात्रों को लेकर पूरी तरह से तैयारी कर ली गई है। मंदिर को फूलों के द्वारा सुंदर ढंग से सजाया गया है। मंदिर में पुलिस की अधिक संख्या में तैनाती की गई है, ताकि श्रद्धालु एक दूसरे से दूरी बनाए रखें। पहले दिन ब्रजेश्वरी मंदिर कांगड़ा में कम संख्या में श्रद्धालु दिखे। श्रद्धालुओं के साथ आने वाले छोटे बच्चों की मुंडन की व्यवस्था मंदिर के बाहर की गई है।

भारी राज्यों से आने वाले श्रद्धालुओं की संख्या मंदिर की डायरी में नोट की जा रही है। बृजेश्वरी मंदिर के बाहर, अंदर व परिसर में पुलिस कर्मियों तैनाती की गई है। मंदिर में आने वाले सभी व्यक्तियों को थर्मल स्क्रीनिंग करने के बाद ही मंदिर के भीतर प्रवेश करने दिया जा रहा है। श्रद्धालुओं के द्वारा लाया जाने वाला नारियल प्रवेश द्वार पर ही रखवाया जा रहा है। सुंदर में साफ-सफाई का भी पूरा ध्यान रखा गया है।

पैर से संचालित सेनेटाइजर भी परवेश द्वार व बाहर की ओर जाने वाले द्वार मौजूद है। मंदिर परिसर में घूमने की किसी भी अन्य व्यक्ति को इजाजत अभी नहीं है। नवरात्रों के दौरान भी गर्भ गृह के भीतर जाने की इजाजत अभी किसी भी श्रद्धालु को नहीं है। नवरात्रों के दौरान भी श्रद्धालु मंदिर की परिक्रमा नहीं कर पाएंगे।

नवरात्रों के दौरान सप्त चंडी महायज्ञ भी मंदिर में किया का रहा है। इसमें 11 ब्राह्मणों के द्वारा यह महायज्ञ करवाया जा रहा है। इस यज्ञ का उद्घाटन आज कांगड़ा उपमंडल अधिकारी अभिषेक वर्मा द्वारा किया गया। नवरात्रों के अंतिम दिन उपायुक्त कांगड़ा इस हवन में पूर्णाहुति पूर्ण आहुति डालेंगे।