एनएचपीसी कालोनी में हुआ एनसीसी वार्षिक कैंप का आगाज

तलविंदर सिंह। बनीखेत

बनीखेत में एनसीसी के वार्षिक कैंप का आगाज, जिसका शुभारंभ 9 एचपी बटालियन एनसीसी डलहौजी के कमांडिंग ऑफिसर लेफ्टिनेंट कर्नल एसएम अंसारी के द्वारा किया गया। उन्होंने अपने शुरुआती संबोधन में बताया कि यह कैंप 25 से 29 नवंबर 2021 तक चलेगा। उन्होंने अपने शुभारंभ सत्र में एनसीसी कैडेट्स को एनसीसी के सी प्रणाम पत्र के होने वाले फायदे तथा सेना में एक अधिकारी के रूप में कैसे जाया जा सकता है। इसके बारे में विस्तार पूर्वक बताया। उन्होंने अपने शुभारंभ भाषण में 5 दिन तक चलने वाले वार्षिक कैंप की रूपरेखा व प्रशिक्षण जैसे हथियारों के बारे में जानकारी, ड्रिल की बारीकियां, मानचित्र के अध्ययन व अन्य विषय जो इस कैंप का हिस्सा रहेगा।

यह भी देखें : चंबा में पैराग्लाइडिंग प्रतियोगिता का आयोजन, एयर फोर्स के जवानों ने भी लिया भाग

उसके बारे में कैडेट्स को अवगत करवाया। इस कैंप में 9 महाविद्यालय, डीएवी कॉलेज बनीखेत से 23 राजकीय महाविद्यालय चुवाडी से 34, राजकीय महाविद्यालय चंबा से 36, राजकीय महाविद्यालय देहरी से 42 व राजकीय महाविद्यालय इंदौरा से 41 कैडेट्स, राजकीय महाविधालय नूरपुर 35, राजकीय महाविधालय तिस्सा 29, राजकीय महाविद्यालय सलूणी14 ल राजकीय महाविद्यालय सिहुन्ता 33 इस वार्षिक कैंप में कुल 287 कैडेट्स भाग ले रहे हैं, जिसके लिए बटालियन से 2 एएनओ, 7 जेसीओ व 9 एनसीओ 24 घंटे कैंप में मौजूद रहेंगे। शुभारंभ सत्र के पश्चात कमांडिंग ऑफिसर अंसारी साहब ने एनसीसी के एबीसी प्रणाम पत्र में पूछे जाने वाले विषय राष्ट्रीय एकता, विविधता में एकता, राष्ट्रीय एकता के लिए खतरा व पब्लिक स्पीकिंग के बारे में बहुत ही सहजता के साथ बच्चों को बताया।