NDRF टीम सोलन में कर रही आपदा से निपटने की प्रैक्टिस

एनडीआरएफ की टीम सोलन जिला में कर रही अभिज्ञता अभ्यास
उज्जवल हिमाचल। सोलन

राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया बल (एनडीआरएफ) का एक दल वर्तमान में सोलन जिला के विभिन्न स्थानों पर प्राकृतिक एवं मानव जनित आपदाओं के समय त्वरित सहायता पहुंचाने के उद्देश्य से अभिज्ञता अभ्यास कर रहा है। एनडीआरएफ के दल ने सोलन जिला के कुम्हारहटी में आपदा क्षेत्र का दौरा किया। वहीं भोजनगर, अर्की सहित कई क्षेत्रों में आपदा से निपटने का पुर्नाभ्यास किया व अर्की में आईटीआई के बच्चों को आपदा के समय वह किस तरह से अपना बचाव कर सकते हैं, इसकी जानकारी दी गई।

इस दौरान अतिरिक्त उपायुक्त जफर इकबाल ने कहा कि एनडीआरएफ का दल 04 जनवरी से 17 जनवरी तक सोलन जिला का सघन दौरा कर रहा है। इस दौरान यह दल जिला के विभिन्न क्षेत्रों में स्थित उद्योगों, अस्पतालों, शैक्षणिक संस्थानों, महत्वपूर्ण भवनों, सड़कों और पुलों इत्यादि की पहचान कर आपदा के समय त्वरित राहत कार्यों, उपकरणों एवं भौगोलिक परिस्थितयों का आकलन कर रहा है।

यह भी पढ़ें : हरोली विधानसभा क्षेत्र के प्रतिनिधिमंडल ने उप-मुख्यमंत्री से की भेंट

उन्होंने कहा कि इस अभिज्ञता अभ्यास का उद्देश्य जहां एक ओर सोलन जिला में आपदा के समय त्वरित सहायता का ढांचा तैयार करना है, वहीं सभी संबधित अधिकारियों एवं अन्य को ऐसे समय में किए जाने वाले कार्यों की जानकारी देना भी है। अतिरिक्त उपायुक्त ने कहा कि आपदा का समय एवं स्थान कभी निश्चित नहीं होता।

उन्होंने कहा कि किसी भी प्रकार की आपदा के लिए हर समय तैयार रहना आवश्यक होता है। जिला प्रशासन सभी के सहयोग से इस दिशा में निरंतर प्रयासरत है। एनडीआरएफ की टीम समय-समय पर सोलन जिला में विभिन्न आपदाओं की तैयारी को और मजबूत बनाने के उद्देश्य अभिज्ञता अभ्यास आयोजित कर रही है।

संवाददाता : अमरप्रीत सिंह पुंज

हिमाचल प्रदेश की ताजातरीन खबरें देखने के लिए उज्जवल हिमाचल के फेसबुक पेज को फॉलो करें।