बिना कोरोना टैस्ट की नैगेटिव रिपोर्ट के मतगणना में शामिल होने की नहीं मिलेगी अनुमति

सुरिंद्र मिन्हास। फतेहपुर

पंचायत चुनावाें में उतरे प्रत्याशियों को जहां अभी से ही कोरोना टैस्ट की नैगेटिव रिपोर्ट होने पर ही लोगों से संपर्क साधने के निर्देश प्रशासन द्बारा दिए जा रहे हैं, तो वहीं मतगणना दौरान बिना कोरोना टैस्ट की नैगेटिव रिपोर्ट के मतगणना केंद्र में जाने की अनुमति नही मिलेगी। इस पर जानकारी देते हुए एसडीएम फतेहपुर बलबान चंद मंडाेत्रा ने बताया एक तो प्रत्याशियों को अभी कोरोना टैस्ट करवाना होगा। क्योंकि वाे लोगों से संपर्क साध रहे हैं, तो वहीं दोबारा फिर उनको व उनके मतगणना दौरान शामिल होने बाले एजेंटों को कोरोना टैंस्ट करवाना होगा, जब मतगणना होगी। बताया कोरोना टैंस्ट की नैगेटिव रिपोर्ट दिखाने पर ही उन्हें मतगणना केंद्र में जाने की अनुमति मिलेगी। बताया टैस्ट 36 घंटे के भीतर का होना भी अनिवार्य होगा।