साढे़ 11 लाख रुपए की लागत से ‘पचंवटी पार्क’ का होगा जीणोद्बार

शुभम शर्मा। रक्कड़

ब्लॉक खंड परागपुर के अंतर्गत ग्राम पंचायत चौली स्थित राझूं दी कुटिया में 11 लाख 33 हजार रुपए की लागत से “पचंवटी पार्क” को अधुुनिक ढंंग सेे बनानेे का सपना जल्द साकार होगा। वहीं, असल मे पचंवटी पार्क के निर्माण कार्य पर होने वाले लाखों रुपए की मंजूरी पचांयती चुनावाें से पहले हो गई, लेकिन स्थानीय ग्रामीणों को इस निर्माण कार्य की सूचना मिलते ही हर जगह क्षेत्र भर मे खुशी की लहर है।

उधर, इसके लिए उक्त मंदिर व पचंवटी पार्क के नाम अपनी करीब 20 मरले यानी अपनी एक कनाल मलकीती कीमती भूमि दान देने वाली समस्त कटवाल फैमली ने ब्लॉक खंड अधिकारी परागपुर, डीसी कांगड़ा राकेश प्रजापति व हिमाचल सरकार का तहेदिल से अभार व्यक्त किया है। भूमि दानवीर एवं स्थानीय पंचायत प्रधान ममता कटवाल, विजय कटवाल, होशियार सिंह कटवाल, मोहिंद्र सिंह कटवाल व हरनाम सिंह कटवाल आदि ने जानकारी देते हुए कहा कि अपनी यह कीमती भूमि हमारे बुजुर्गों ने यहां राझूं दी कुटिया नामक मंदिर के लिए दान दी थी, तो हमारे बुजुर्गों का सपना था कि दान दी गई इस भूमि में आलीशान पचंवटी नामक पार्क बनकर क्षेत्र भर के लोगों को यहां हर सुविधा मिले।

वहीं, जानकारी देते हुए चौली पंचायत प्रधान एवं भूमि दानवीर ममता कटवाल ने बताया कि पंचवटी पार्क में स्थानिय तमाम ग्रामीणों की सुविधा हेतू पहली पसंद बने उक्त पचंवटी पार्क में लाखों रुपए की लागत से यहां चारों ओर टांयलिग “सुगंधित पौधे” बैठने वालों के लिए आराम दायक लोहे के बैंच “सर्वजानिक महिलाओं व पुरुषो के लिए टायलट व बच्चों के लिए शानदार मनमोहक झूलों आदि कई निर्माण कार्य होगा।