नेहा मानव सेवा सोसायटी लगाएगी रक्तदान शिविर

सुरेन्द्र जम्वाल। बिलासपुर

नेहा जयंती के उपलक्ष्य पर नेहा मानव सेवा सोसायटी 28 मई, 2020 को रक्तदान शिविर का आयोजन घुमारवीं स्थित M4u होटल में करने जा रही है, जिसमें सुबह 10 बजे से लेकर शाम को 3 बजे तक रक्तदान किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए सोसायटी के प्रवक्ता अभिषेक टेसू ने बताया की कोरोना महामारी को ध्यान में रखते हुए रक्तदान शिविर में सामाजिक दूरी एवं स्वच्छता आदि के नियमों का कड़ाई से पालन किया जाएगा।

इस रक्तदान शिविर में प्रवेश करने और बाहर जाने के लिए अलग- अलग रास्तों का प्रावधान और सैनिटाइजर की भी उचित व्यवस्था की गई है। रक्तदान शिविर में बैठने की व्यवस्था उचित सामाजिक दूरी को ध्यान में रखकर की जाएगी। बड़ी संख्या में रक्त दाताओं ने शिविर में रक्तदान करने की इच्छा जताई है तथा सभी रक्तदाता एक निश्चित समय सारणी के अनुसार शिविर में पधारेंगे। इसकी सूचना सभी को भेजी जा रही है, ताकि शिविर में व्यवस्थाओं को सुचारू रूप से चलाया जा सके।

एवरेस्ट पब्लिकस्कूल में ऑनलाइन एडमिशन के लिए इस लिंक पर क्लिक करें

http://eepurl.com/g0Ryzj

आपको बता दें कि जब से नेहा मानव सेवा सोसायटी का गठन हुआ है, तभी से 28 मई के दिन को सोसायटी नेहा जयंती के रूप में मनाती है। सोसायटी के संस्थापक व सचिव पवन बरूर जी कि जिस पवित्र आत्मा के नाम और प्रेरणा से इस सोसायटी का गठन हुआ है। नेहा बेटी का जन्म 28 मई को हुआ था। 14 मार्च, 2015 को एक सड़क दुर्घटना में नेहा भगवान को प्यारी हो गई थी।

नेहा अपने जीवन काल में हमेशा ही दूसरों की मदद के बारे में सोचती रहती थी और परोपकार में उसका बड़ा ध्यान था। अतः उस बेटी की याद में पवन बरूर ने जरूरतमंद बच्चों और मानव सेवा के लिए इस सोसायटी का गठन किया।

सोसायटी का स्वरूप धीरे-धीरे बढ़ रहा है। इस वर्ष कोरोना महामारी के दौरान अस्पतालों में रक्त की कमी को पूरा करने के लिए सोसायटी ने नेहा जयंती के अवसर पर रक्तदान शिविर आयोजित करने तथा हर वर्ष नेहा जयंती को रक्तदान दिवस के रूप में मनाने का भी निर्णय लिया है।