नेहरू युवा केंद्र ने जय ईश्वरी युवा मंडल सोंथल के सहयोग से आयोजित किया ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम 

उज्ज्वल हिमाचल। शिमला

देश में शहीदों को सम्मान के लिए विशेष अभियान ‘ मेरी माटी, मेरा देश’ शुरू किया गया है। नेहरू युवा केंद्र शिमला द्वारा जय ईश्वरी युवा मंडल सोंथल में ‘मेरी माटी मेरा देश’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में युवा मंडल के सदस्य दिनेश शर्मा, राकेश, सुरेश, अमित, विनोद, राकेश, हरीश, दीपक, विवेक व मयंक उपस्थित रहे। कार्यक्रम में आजादी का अमृत महोत्सव पर पंच प्रण की शपथ दिलाई गई और 75 पौधे लगाए जिसमें गांव के लोगो ने अपना सहयोग दिया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने कार्यक्रम मन की बात मे कहा कि देश मे अमृत महोत्सव की गूंज के बीच एक और बड़े अभियान की शुरुआत होने जा रही है। देश के गाँव-गाँव के कोने-कोने से 7,500 कलशों मे मिट्टी लेकर यात्राएं दिल्ली पहुंचेगी। यह अपने साथ देश के अलग-अलग हिस्से से पौधे भी लेकर आएगी। कलशों मे आई माटी और पौधों को मिलाकर नेशनल वॉर मेमोरियल के पास अमृत वाटिका का निर्माण किया जाएगा । यह ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ का भव्य प्रतीक बनेगी। यह कार्यक्रम 9 अगस्त से 15 अगस्त तक चलेगा। इसमे पंच प्रण की शपथ भी ली जाएगी और सभी देशवासी देश की पवित्र मिट्टी को हाथ मे लेकर शपथ के साथ अपनी सेलफ़ी को yuva.gov.in पर अपलोड करेंगे। यह जानकारी प्रेस को नेहरू युवा केंद्र शिमला की जिला युवा अधिकारी सुश्री मनीषा शर्मा ने दी।

ब्यूरो रिपोर्टः शिमला